img-fluid

कौन थीं फराह खान की मां मेनका? जिसका फरहान परिवार से था गहरा नाता

July 27, 2024

मुंबई (Mumbai)। डायरेक्टर फराह खान (farah khan) की मां मेनका ईरानी का 79 साल की उम्र में निधन हो गया है. उनका रिश्ता जावेद अख्तर की फैमिली से भी है. डायरेक्टर और कोरियोग्राफर फराह खान और साजिद खान (Farah Khan and Sajid Khan) पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. उनके सिर से मां का साया उठ गया है. 79 साल की मेनका ईरानी का 26 जुलाई 2024 को निधन हो गया. पिछले लंबे समय से वह बीमार चल रही थीं. मुंबई के नानावटी हॉस्पिटल में उनका इलाज भी चल रहा था मगर वह ठीक नहीं हो सकीं और उन्होंने शुक्रवार को दम तोड़ दिया. मेनका ईरानी हिंदी सिनेमा की बड़ी फैमिली से ताल्लुक रखती हैं. उनकी दो बहने हैं तो जावेद अख्तर की फैमिली से भी कनेक्शन है. चलिए बताते हैं कैसे.



कौन थीं मेनका ईरानी
मेनका ईरानी का जन्म ईरानी-पारसी परिवार में हुआ जबकि मां गुजराती थीं. मेनका ईरानी का जन्म 12 जुलाई 1945 में हुआ. उन्होंने 1963 में चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर काम शुरू किया.

हनी ईरानी की मां की तरह थीं मीना कुमारी
मेनका ईरानी के पिता नोशिर ईरानी भी इंडस्ट्री का हिस्सा रहे. उनकी तीन बेटियां हैं हनी ईरानी, डेजी ईरानी और मेनका ईरानी. डेजी ईरानी ने कई फिल्मों में काम किया तो हनी ईरानी ने तो ढाई साल की उम्र में ही एक्टिंग शुरू कर दी थी. संतान हो या तलाक… ऐसी कई फिल्मों में हनी ईरानी ने मीना कुमारी की बेटी का रोल प्ले किया था.

फराह खान का जावेद अख्तर की फैमिली से रिश्ता
फराह खान की मौसी हनी ईरानी की शादी मशहूर स्क्रिप्ट राइटर जावेद अख्तर से हुई. दोनों की साल 1972 में शादी हुई और साल 1985 में राहें अलग हो गईं. हनी ईरानी के दो बच्चे हैं फरहान अख्तर और जोया अख्तर जो कि रिश्ते में फराह खान के कजिन लगते हैं.

Share:

UP सहित कई राज्यों में संगठन में बदलाव कर सकती भाजपा, RSS की भूमिका भी अहम

Sat Jul 27 , 2024
नई दिल्‍ली(New Delhi) । भाजपा (B J P)नेतृत्व अपने संगठनात्मक चुनाव(Organizational elections) के साथ कुछ राज्यों के संगठन में भी बदलाव (Changes in the organisation too)कर सकती है। इनमें उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh)भी शामिल है, जहां लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद पार्टी के भीतर काफी बयानबाजी भी हो रही है। इस बीच भाजपा नेतृत्व […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved