नई दिल्ली। कोरोना महामारी (Corona Pandemic) के दौर में मानव स्वास्थ्य के लिए एक और खतरे का संकेत मिला है. विशेषज्ञ बताते हैं कि यह बीमारी एक खास किस्म की चॉकलेट की वजह से हो रही है. स्थिति यहां तक पहुंच चुकी है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) को इस बीमारी के कारण वैश्विक चेतावनी जारी करनी पड़ी है. खबरों के मुताबिक, डब्ल्यूएचओ ने इसी बुधवार, 27 अप्रैल को चेतावनी जारी की है. इसमें कहा है कि बेल्जियम से आने वालीं कुछ चॉकलेटों (Belgian Chocolates) के कारण लोगों में सालमोनेला टाइफिम्यूरियम (Salmonella Typhimurium infection) नाम की बीमारी देखी जा रही है. इस बीमारी का विषाणु 6 प्रकार के एंटीबायोटिक को चकमा दे सकता है. यह पेट की गंभीर बीमारी है. इसकी वजह से बुखार आ सकता है. पेट में दर्द हो सकता है. उल्टी, थकान और पेट में जलन हो सकती है. उल्टी या दस्त से खून भी आ सकता है।
अब तक 11 देशों में जो 151 मामले सामने आए हैं, उनमें इसी तरह के लक्षण देखे गए हैं. इस बीमारी के लक्षण चॉकलेट खाने के 6 से 72 घंटे के भीतर नजर आते हैं. जबकि बीमारी ठीक होने में 2 से 7 दिन तक लग जाते हैं. किसी भी किस्म की लापरवाही के कारण जान पर भी बन सकती है. ‘द ट्रिब्यून’ के मुताबिक, इस बीमारी के संबंध में 10 अप्रैल को अंतरराष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा प्राधिकरण नेटवर्क (IFSAN) भी वैश्विक चेतावनी जारी कर चुका है।
दुनिया के 113 देशों में इस चॉकलेट की आपूर्ति
डब्ल्यूएचओ के मुताबिक, बेल्जियन चॉकलेट की आपूर्ति दुनिया के 113 देशों में की जा चुकी है. यह उत्पाद बेल्जियम से 25 अप्रैल को ही विभिन्न देशों में पहुंचा है. इसके 2 दिन बाद ही, मतलब 27 अप्रैल से इसे लेकर शिकायतें सामने आने लगी हैं।
सबसे पहले ब्रिटेन और उत्तरी आयरलैंड में इसकी वजह से होने वाली एस टाइफिम्यूरियम नामक बीमारी के मामले सामने आए. इन देशों के नियामकों ने तुरंत इसकी सूचना डब्ल्यूएचओ (WHO) को दी. फिर बाद में इसी तरह की सूचनाएं अन्य देशों से भी मिलने के बाद डब्ल्यूएचओ ने चेतावनी जारी की है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved