• img-fluid

    कौन कराना चाहता है चिराग पासवान की राजनीतिक हत्‍या, राहुल गांधी पर ऐसा क्‍या बोल गए कि मच गया बवाल?

  • August 21, 2023

    रोहतक: ‘बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट’ (‘Bihar First Bihari First’) का नारा देने वाले लोक जनशक्ति पार्टी (Lok Janshakti Party) रामविलास से सांसद चिराग पासवान (MP Chirag Paswan) ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर गंभीर आरोप लगाए हैं. चिराग ने कहा कि पार्टी की लोकप्रियता देख नीतीश कुमार उनकी राजनीतिक हत्या (political assassination) करवाना चाहते हैं. उन्होंने दावेदारी ठोकते हुए कहा कि बिहार में बिहार फर्स्ट और बिहारी फर्स्ट की सरकार जल्द बनेगी.

    देर रात प्रवासियों द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने रोहतक पहुंचे लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के जमुई से सांसद चिराग पासवान ने नीतीश कुमार तथा इंडिया गठबंधन पर जमकर निशाना साधा और सवालए. यही नहीं राहुल गांधी के लद्दाख दौरे को लेकर भी उन्होंने तंज कसा है. चिराग पासवान ने राहुल गांधी के लद्दाख दौरे पर तंज कसते हुए कहा कि राहुल गांधी को नरेंद्र मोदी तक पहुंचने में अभी बहुत समय लगेगा. साथ ही विपक्ष के इंडिया गठबंधन पर भी कई तरह के सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि भानुमति का कुनबा जल्द बिखर जाएगा. बिहार चुनाव पर बात करते हुए चिराग ने कहा कि बिहार का विधानसभा चुनाव एनडीए गठबंधन में लड़ा जाएगा.


    बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट का नारा देने वाले लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास से सांसद चिराग पासवान ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर उनकी राजनीतिक हत्या करवाने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि लोक जनशक्ति पार्टी की लोकप्रियता को देखकर के नीतीश कुमार तरह-तरह के हथकंड़े अपना रहे हैं, लेकिन अब वह हथकंडे चलने नहीं वाले है. बिहार में बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट की सरकार बनेगी और बिहार विकास की ओर अगरसर होगा. बिहार की बदहाली के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही जिम्मेदार है. उन्हें तो यह भी आंकड़ा पता नहीं है कि पूरे देश या विश्व में प्रदेश के कितने लोग किस क्षेत्र में गए हुए हैं. अगर वे बिहार में विकास करते तो लोगों को काम-धंधे के लिए बाहर नहीं जाना पड़ता, लेकिन अब बिहार का समय बदलने वाला है.

    चिराग पासवान ने कहा कि जो एनडीए के खिलाफ विपक्षी दलों ने गठबंधन बनाया है उसे वे इंडिया कहना पसंद नहीं करते क्योंकि देश का नाम यह राजनीतिक लाभ के लिए प्रयोग कर रहे है. यह भानुमति का कुनबा ज्यादा दूर चलने वाला नहीं है और इसके लक्षण आने शुरू भी हो गए हैं. जहां तक राहुल गांधी की बात है तो वह मेहनत भले ही कर रहे हो, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी तक पहुंचने के लिए उन्हें बहुत लंबा समय लग जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा कि केंद्र के साथ-साथ बिहार राज्य के चुनाव में भी एनडीए गठबंधन के तहत ही वह चुनाव लड़ेंगे.

    Share:

    पूर्व भाजपा विधायक मांगीलाल लड़ेंगे निर्दलीय, बसपा के राजकुमार आप में शामिल

    Mon Aug 21 , 2023
    टिकट कटने से नाराज भाजपा-बसपा में बगावत जारी भोपाल। मप्र में भाजपा (BJP) और बसपा (BSP) द्वारा उम्मीदवारों की पहली सूची जारी होते ही बगावती सुर शुरू हो गए हैं। भोपाल उत्तरी विधानसभा से भाजपा के पूर्व विधायक मांगीलाल वाजपेयी अपना टिकट काटे जाने से नाराज हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र से आलोक शर्मा (Alok […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved