बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली में पदस्थ पीसीएस ज्योति मौर्या के खिलाफ उनके पति आलोक मौर्या ने रिश्वतखोरी के गंभीर आरोप लगाए थे. इन आरोपों में उन्होंने दावा किया था कि उनकी पत्नी भ्रष्ट अधिकारी है और उन्होंने कई लोगों से रिश्वत ली है. उन्होने जब इस पूरे मामले की शिकायत दर्ज कराई थी तो ज्योति के खिलाफ सबूत के तौर पर उन्होंने एक 32 पेज की डायरी भी जमा कराई है. इस पूरे मामले में कमेटी बनाकर जांच की जा रही है.
पीसीएस ज्योति मौर्या के खिलाफ तीन सदस्यीय जांच कमेटी बनाई गई है. फिलहाल जांच कमेटी ने मामले की जांच तेज कर दी है. कमेटी ने ज्योति मौर्या और उनके पति आलोक को बयान दर्ज कराने के लिए नोटिस जारी किया है. आलोक के लिए नोटिस भेजकर आयोग ने सबूत के साथ बयान दर्ज कराने को कहा है. जब उन्होंने अपनी पत्नी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी तो उन्होंने आरोप लगाया था कि उनकी पत्नी ने भ्रष्टाचार करके अकूत संपत्ति बना ली है.
32 पन्नों की डायरी में 33 करोड़ दर्ज
आलोक मौर्या ने जब अपनी पत्नी की शिकायत की थी उस वक्त उन्होंने एक 32 पन्नों की डायरी जमा कराई थी. आलोक ने दावा किया था कि उनकी पत्नी अपने रिश्वतखोरी का हिसाब इसी डायरी में रखती हैं. 32 पन्ननों की इस डायरी में 33 करोड़ रुपये के लेन-देन की जानकारी दी गई है. आयोग ने पीसीएस ज्योति मौर्या से उनके नाम पर जो 6 अलग-अलग बैंक अकाउंट हैं उनकी भी जानकारी मांगी है.
लखनऊ से भी जुटाए हैं डॉक्यूमेंट
पति आलोक ने जब अपनी पत्नी पीसीएस ज्योति पर गंभीर आरोप लगाए थे उस वक्त शासन ने उनकी पत्नी के खिलाफ जांच के आदेश दिए थे, जिसके लिए एक तीन सदस्यीय टीम गठित की गई है. बताया जा रहा है कि कमेटी को 15 दिन के अंदर ही जांच पूरी करनी है. जांच कमेटी ने ज्योति के खिलाफ लखनऊ के कुछ कार्यालयों से भी दस्तावेज जुटाए हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved