भोपाल: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने आज कुशाभाऊ ठाकरे हॉल में उच्च शिक्षा विभाग के राज्य स्तरीय कार्यक्रम में कॉलेज स्टूडेंट्स से वर्चुअल ”युवा संवाद” (youth dialogue) किया. युवा संवाद कार्यक्रम में सीएम शिवराज ने कहा कि मध्य प्रदेश के कॉलेजों (Colleges of Madhya Pradesh) में सेकंड ईयर में छात्रों को भगवत गीता पढ़ाई जाएगी. भगवत गीता को शामिल किए जाने की उच्च शिक्षा योजना बना रहा है.
कार्यक्रम में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि सरकार लगातार छात्र-छात्राओं के उच्च शिक्षा की पढ़ाई के लिए काम कर रही है. धन के अभाव में कोई भी बच्चा शिक्षा (child education) से वंचित नहीं रहेगा. मेधावी विद्यार्थी गांव की बेटी योजना जैसे कई कार्यक्रम चल रहे हैं. मुख्यमंत्री ने ऐसे बच्चों के भी उदाहरण दिए, जिनकी फीस सरकार की योजनाओं के तहत भरी गई हैं. सीएम शिवराज ने बच्चों से कहा कि आप पढ़ाई की चिंता करें फीस की चिंता से मामा निपट लेंगे. वहीं सीएम ने बहन बेटियों की ओर बुरी नजर से देखने वालों को लेकर कहा कि किसी भी हालत में छोडूंगा नहीं. अब सीधे बुलडोजर चल रहे हैं. ऐसे अपराधियों की आर्थिक कमर तोड़ के रख देंगे.
बच्चों ने किया मुख्यमंत्री से सवाल
सीएम ने दिया सफलता का मंत्र
युवा संवाद में सीएम शिवराज ने सफलता का मंत्र देते हुए कहा कि – लक्ष्य तय करो बुद्धि और मन लगाओ सफलता जरूर मिलेगी.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved