img-fluid

WHO ने जम्‍मू-कश्‍मीर को बताया पाकिस्‍तान और चीन का हिस्‍सा, टीएमसी ने जतायी आपत्ति, लिखी पीएम मोदी को चिट्ठी

January 31, 2022

कोलकाता। विश्व स्वास्थ्य संगठन World Health Organization (WHO) द्वारा अपने नक्शे में जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) को पाकिस्तान (Pakistan) और चीन (china) का हिस्सा दिखाए जाने पर तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सांसद डॉक्टर शांतनु सेन (Dr.Shantanu Sen, Rajya Sabha MP of Trinamool Congress) ने कड़ी आपत्ति जताई है. डॉ. सेन (Dr.Sen) ने इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) को चिट्ठी लिखते(writing letter) हुए अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर इसका पुरजोर विरोध करने की मांग की है.



उन्होंने इस पर प्रधानमंत्री का ध्यान आकर्षित कराते हुए लिखा है कि, मैं आपके ध्यान में लाना चाहता हूं कि जब कोविड की वैश्विक स्थिति जानने के लिए मैं WHO की वेबसाइट पर गया तो मुझे एक नक्शा दिखा.
डॉक्टर सेन ने आगे लिखा है कि जब मैंने उसे जूम कर देखा तो मैं चौंक गया, जम्मू-कश्मीर को दो अलग रंगो में दिखाया गया है. जब मैंने भारत के नीले रंग वाले हिस्से के बाद दूसरे हिस्से पर क्लिक किया तो उसमें पाकिस्तान की कोरोना स्थिति नजर आने लगी, जबकि अन्य हिस्से में चीन का आंकड़ा नजर आने लगा.
उन्होंने आगे लिखा कि उस नक्शे में अरुणाचल प्रदेश को भी भारत से अलग दिखाया गया है. डॉ. सेन ने आगे लिखा कि मेरा मानना है कि यह एक गंभीर अंतर्राष्ट्रीय मामला है और हमारी सरकार को इसकी जांच कर समय से पहले इस पर एक्शन लेना चाहिए.
टीएमसी सांसद ने अपनी चिट्ठी में कहा कि इसे तुरंत ठीक किया जाना चाहिए और देश के लोगों को पूछना चाहिए कि इतनी बड़ी गलती कैसे की जा सकती है. हमारी सरकार को अन्य अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों की तरह इसे भी जोर-शोर से उठाना चाहिए.

Share:

बर्फीले तूफान ने अमेरिका को बना दिया असहाय, कई राज्‍यों में इमरजेंसी, प्रभावित हुए 7 करोड़ लोग

Mon Jan 31 , 2022
वॉशिंगटन।अमेरिका (United States) के पूर्वी हिस्‍से में शनिवार को बर्फीले तूफान (Snow Storm) ने कहर बरपाया है. शनिवार को आया यह बर्फीला तूफान (US Snow Storm) पिछले कुछ साल के सबसे बड़े बर्फीले तूफानों (Snow Storm) में से एक है. इसके कारण मौसम संबंधी (US Weather) कई अलर्ट जारी(Alert issued) किए गए हैं. बर्फीले तूफान […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved