इस्लामाबाद। पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो-जरदारी (Bilawal Bhutto-Zardari) ने प्रधानमंत्री इमरान खान (Prime Minister Imran Khan) को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया है। बिलावल ने कहा कि इमरान Prime Minister Imran Khan इस्तीफा दें और विधानसभा भंग करें अगर ऐसा नहीं हुआ तो अविश्वास प्रस्ताव के जरिए सत्ता से बेदखल होने के लिए तैयार रहें।
रिपोर्ट के अनुसार, लालामुसा में अवामी मार्च के समर्थकों को संबोधित करते हुए पीपीपी नेता (PPP Leader) ने कहा कि पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) सरकार के साथ इमरान खान को सभी लोकतांत्रिक तरीकों से पैकिंग के लिए भेजा जाएगा। पीपीपी नेता (PPP Leader ने कहा कि ‘चुने हुए’ (इमरान खान) इतने डरे हुए हैं कि उन्होंने अपने राजनीतिक विरोधियों को गाली देना शुरू कर दिया है।
इमरान खान सरकार और अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) के बीच कथित सांठगांठ का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि देश ने सरकार की आर्थिक नीतियों को खारिज कर दिया है और ‘पीटीआईएमएफ’ (पीटीआई+आईएमएफ) का विरोध कर रहा है। मीडिया आउटलेट के अनुसार, देश में आर्थिक संकट के लिए “कठपुतली” प्रधानमंत्री को दोषी ठहराते हुए बिलावल ने कहा कि आम आदमी महंगाई की सुनामी में डूब रहा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved