जिनेवा । डब्ल्यूएचओ ने कहा है कि कजाकिस्तान में ‘अज्ञात निमोनिया’ संभवत: कोविड-19 हो सकता है। संगठन के स्वास्थ्य आपात कार्यक्रम के प्रमुख माइकल रयान ने कहा, मध्य एशिया में निमोनिया का प्रकोप हमारे संज्ञान में था और हम स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं।
उन्होंने बताया कि पिछले सात दिनों में 10,000 से अधिक मामलों के साथ देश में संक्रमण बड़ी तेजी से बढ़ा है। हालांकि अन्य संभावनाओं पर भी विचार हो रहा है। बता दें कि चीनी दूतावास ने मध्य एशियाई देशों में रहने वाले अपने नागरिकों को चेतावनी दी थी कि यहां कोरोना जैसा अज्ञात निमोनिया फैला हुआ है। जिससे बचने के लिए वे हर संभव प्रयास करें। जरूरी हो तो वे वहां जाने से बचे । इसके लिए चीन से अपनी ओर से गाइडलाइन तक जारी की थी ।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved