जेनेवा । विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के आपातकालीन स्वास्थ्य सेवा के प्रमुख डॉ. माइकल रेयान ने कहा कि उनके अनुमानों के मुताबिक दुनिया का हर 10वां व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुका है। अभी तक जितने भी मामले सामने आए हैं, संक्रमितों की वास्तविक संख्या उससे लगभग 20 गुना ज्यादा है। उन्होंने आने वाले दिनों में और भी गंभीर स्थिति को लेकर चेतावनी दी है।
डॉ. रेयान कोरोना महामारी पर गठित डब्ल्यूएचओ के 34 सदस्यीय कार्यकारी बोर्ड के विशेष सत्र को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों और विभिन्न समूहों में संक्रमितों की संख्या अलग-अलग हो सकती है, लेकिन इतना तय है कि दुनिया की बहुत बड़ी आबादी खतरे में है। दुनिया की आबादी करीब 7.6 अरब है। ऐसे में रेयान के अनुमानों के मुताबिक दुनिया में 76 करोड़ लोग अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं, जबकि संक्रमितों का मौजूदा आंकड़ा 3.5 करोड़ है।
उन्होंने कहा कि महामारी का प्रकोप जारी रहेगा, लेकिन उसके प्रसार को रोकने और लोगों की जिंदगी बचाने के साधन भी मौजूद हैं। रेयान ने कहा, ‘कई जिंदगियों को बचा लिया गया है और कई जिंदगियां बचाई जा सकती हैं।’ उन्होंने कहा कि दक्षिणपूर्व एशिया में मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। यूरोप और पूर्वी भूमध्यसागर के देशों में मौतें बढ़ी हैं, जबकि अफ्रीका और पश्चिमी प्रशांत क्षेत्र के देशों में स्थिति अपेक्षाकृत बेहतर है।
जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार, दुनिया भर में अब तक कुल संक्रमितों का आंकड़ा 3 करोड़ 50 लाख के पार चला गया और मरने वालों की संख्या 10 लाख 36 हजार से अधिक हो गई है। दुनिया में अमेरिका सबसे ज्यादा संक्रमित देश है। अमेरिका के बाद भारत के हाल भी कोरोना ने खराब कर रखे हैं। इसके बाद ब्राजील और रूस के हालत सबसे अधिक खराब हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved