img-fluid

WHO ने कहा- कोरोना का डेल्टा वैरिएंट दुनिया के लिए चिंताजनक

July 20, 2021

जिनेवा। विश्व स्वास्थ्य संगठन World Health Organization (WHO) ने एक बार फिर कोरोना महामारी(Corona Pandemic) को लेकर दुनिया को चेताया है। वैश्विक संस्था का कहना है कि कोरोना का डेल्टा स्वरूप(Delta variant of Corona) विश्व के लिए अब चिंता का विषय बन गया है। यह कोरोना के अन्य स्वरूपों की तुलना में काफी तेजी से फैल रहा है। ऐसे में इस पर ध्यान देने की जरूरत है।



WHO की दक्षिण-पूर्व एशिया की क्षेत्रीय निदेशक डॉ. पूनम खेत्रपाल ने कहा कि WHO के कोविड-19 वैक्सीन ग्लोबल एक्सेस COVID-19 Vaccine Global Access (COVAX) कार्यक्रम के माध्यम से भारत को मॉडर्ना वैक्सीन की 75 लाख खुराक देने की पेशकश की गई है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस का डेल्टा स्वरूप 100 से अधिक देशों में फैल गया है। जिस तरह से यह फैल रहा है ऐसे में ये जल्द ही विश्व स्तर पर फैलने वाला सबसे प्रमुख कोविड-19 स्ट्रेन बन जाएगा। चिंता की बात यह है कि कोरोना के सभी स्वरूपों में डेल्टा स्वरूप सबसे तेजी से फैलता है।

Share:

नेपाल में लगेगी मोबाइल के ग्रे बाजार पर लगाम !

Tue Jul 20 , 2021
– योगेश कुमार गोयल नेपाल दूरसंचार प्राधिकरण (एनटीए) द्वारा अवैध मोबाइल फोन सेट के जरिये मोबाइल सेवाओं के संचालन को रोकने के लिए मोबाइल डिवाइस प्रबंधन प्रणाली (एमडीएमएस) को लागू कर दिया गया है। इसके लागू होने के बाद अब 16 जुलाई से आईएमईआई नंबर पंजीकरण के बिना नेपाल में प्रवेश करने वाले मोबाइल फोन […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved