जिनेवा। दुनियाभर में ओमिक्रॉन वेरिएंट (Omicron Variant) के बढ़ते संक्रमण और खौफ के बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन World Health Organization(WHO) ने कहा है कि इस वेरिएंट से बचाव के लिए कोविड-19 वैक्सीन (Covid-19 Vaccine) को अपडेट करने की जरुरत( needed vaccines updated) है. WHO की टेक्निकल एडवाइजरी ग्रुप ने मंगलवार को यह सुझाव दिया है. इस तकनीकी समूह का कहना है कि ओमिक्रॉन जैसे वेरिएंट (Omicron Variant) से लड़ने के लिए मौजूदा कोविड-19 वैक्सीन(COVID-19 vaccines) में बदलाव की आवश्यकता पड़ सकती है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved