संभल: संभल जिले के बनियाठेर थाना इलाके के नरौली कस्बे में स्थानीय दुकानों के आसपास दीवारों पर ‘गाजा मुक्त, फलस्तीन मुक्त’ लिखे पोस्टर लगने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने रविवार को बताया कि मामले में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर छह से सात लोगों की पहचान की गई है.
सूत्रों के मुताबिक, कथित तौर पर पोस्टरों में एक खास समुदाय से इजराइली सामान का बहिष्कार करने और उन्हें खरीदने से परहेज करने की अपील भी शामिल थी. बनियाठेर थाने के प्रभारी निरीक्षक रामवीर सिंह ने रविवार को बताया कि पोस्टरों का मामला कुछ दिन पहले प्रकाश में आया था और फिलहाल इस मामले की जांच चल रही है. एसएचओ ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज विश्लेषण के जरिए छह से सात लोगों की पहचान की गई है. इसके अलावा, पुलिस ने जिन जगहों पर पोस्टर लगे हैं वहां आसपास के दुकानदारों से भी जानकारी जुटाई है.
संभल जिले में कई जगहों पर जैसे दुकानों, पुलिस चौकियों, मदरसों और बिजली के खंभों पर ‘फ्री गाज़ा, फ्री फिलिस्तीन’ के नारे वाले पोस्टर लगाए गए हैं. इन पोस्टरों में लिखा है कि “अब सिर्फ इज़राइली सामान ही नहीं, बल्कि उन सभी वस्तुओं का बहिष्कार करना जरूरी है जिनका किसी भी तरह से इज़राइल से संबंध है.” पोस्टर में लोगों से अपील की गई है कि वे इज़राइल से जुड़े उत्पादों को न खरीदें. इसके साथ ही पोस्टर में ऐसे सामानों की सूची भी दी गई है, जिनसे दूर रहने की सलाह दी गई है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved