img-fluid

WHO ने कोविड-19 की उत्पत्ति की जांच के लिए विशेषज्ञ चुनने का फैसला चीन पर छोड़ा

October 09, 2020

WHO ने सौंपी एक्सपर्ट की लिस्ट

जिनेवा। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना वायरस के उत्पत्ति की जांच के लिए विशेषज्ञों को चुनने का फैसला भी चीन पर छोड़ दिया है। इसके लिए डब्लूएचओ ने विशेषज्ञों की एक सूची चीन को सौंपी है, जिसमें उन लोगों के नाम शामिल हैं जो इस मामले की जांच करेंगे। संयुक्त राष्ट्र के इस संगठन को अब चीन के मुहर का इंतजार है। माना जा रहा है कि डब्लूएचओ को अपने इस फैसले को लेकर भी आलोचना झेलना पड़ सकता है। उसके ऊपर पहले से ही चीन परस्त होने के आरोप लगते रहे हैं।

दो सदस्यीय दल पहले ही कर चुके हैं तैयारी
डब्ल्यूएचओ की निर्णय लेने वाली इकाई वर्ल्ड हेल्थ असेंबली (डब्ल्यूएचए) ने मई में अपने वार्षिक सम्मेलन में वायरस की उत्पत्ति की जांच करने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया था। चीन ने भी इस प्रस्ताव का समर्थन किया था। इस इकाई का अध्यक्ष इस समय भारत है। डब्ल्यूएचओ के दो सदस्यीय दल ने अगस्त में चीन का दौरा किया था और कोविड-19 के स्रोत का पता लगाने के संबंध में जमीनी कार्य पूरा किया था।

दुनियाभर के विशेषज्ञ इस टीम में शामिल
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की खबर के अनुसार डब्ल्यूएचओ के स्वास्थ्य आपात कार्यक्रम के कार्यकारी निदेशक माइक रियान ने सोमवार को संगठन के कार्यकारी बोर्ड की विशेष बैठक में कहा कि उसने इस मिशन के लिए दुनियाभर से उम्मीदवारों को चुना है और अब बीजिंग को यह निर्णय लेना है कि अंतरराष्ट्रीय दल में कौन-कौन रहेगा और वे कब चीन आएंगे।

कब भेजी सूची, WHO ने नहीं बताया
रियान ने सदस्य देशों के प्रतिनिधियों के सलाहकार समूह से कहा कि उम्मीदवारों की एक सूची चीन के अधिकारियों को उनके विचारार्थ सौंपी गयी है। उन्होंने यह नहीं बताया कि सूची कब भेजी गयी थी। वायरस सबसे पहले पिछले साल दिसंबर में चीन के वुहान शहर में सामने आया था और बाद में वैश्विक महामारी बन गया।

डब्लूएचओ पर जांच का बढ़ा दबाव
रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार की बैठक में अमेरिका, यूरोपीय संघ, ऑस्ट्रेलिया के प्रतिनिधियों ने डब्ल्यूएचओ का आह्वान किया कि टीम को भेजा जाए और मिशन के बारे में और जानकारी साझा की जाए। खबर में यह भी कहा गया है कि डब्ल्यूएचओ सदस्य देश की मंजूरी के बिना किसी दल को उसके यहां नहीं भेज सकता।

 

Share:

IPL2020: बच गया केएल राहुल का रिकॉर्ड, पूरन ने दी कड़ी टक्कर

Fri Oct 9 , 2020
दुबई। आईपीएल में गुरुवार को किंग्स इलेवन पंजाब को एक और करारी हार का सामना करना पड़ा। सनराइजर्स हैदराबाद ने किंग्स इलेवन पंजाब को 69 रनों से हरा दिया। कप्तान डेविड वॉर्नर और जॉनी बेस्टो ने ताबड़तोड़ पारियां खेली। वॉर्नर ने 52 और बेस्टो ने 97 रन बनाए, लेकिन हार के बावजूद हर तरफ पंजाब […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved