नई दिल्ली: तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम इंडिया में जगह मिली है. चोटिल हार्दिक पंड्या के बाहर होने के बाद प्रसिद्ध को टीम में जगह दी गई है. एंकल की चोट के चलते पंड्या बाहर हो गए हैं. पंड्या ने टूर्नामेंट में 4 मैच खेले और 5 विकेट झटके. वर्ल्ड कप में भारतीय टीम लगातार 7 मैच जीत चुकी है और सेमीफाइनल में भी पहुंच गई है.
प्रसिद्ध कृष्णा भी गेंद से कमाल करने के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने वनडे डेब्यू 2 साल पहले मार्च 2021 में किया था. वे डेब्यू वनडे में 4 विकेट लेने वाले इकलौते भारतीय हैं. भारतीय टीम अपने 8वें मुकाबले में 5 नवंबर रविवार को साउथ अफ्रीका से भिड़ेगी. यह मैच जीतने वाली टीम पॉइंट टेबल में टॉप पर पहुंच सकती है.
27 साल के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने 23 मार्च 2021 को पुणे में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे डेब्यू किया था. मैच में उन्होंने 8.1 ओवर में 54 रन देकर 3 विकेट लिए थे. टीम इंडिया ने यह मुकाबल 66 रन से जीत मिली थी. भारत ने पहले खेलते हुए 317 रन बनाए थे. जवाब में इंग्लिश टीम 251 रन बनाकर ऑलआउट हो गई थी. प्रसिद्ध कृष्णा ने जेसन रॉय और बेन स्टोक्स का बड़ा विकेट झटका था. इसके बाद विराट कोहली ने उन्हें भविष्य का स्टार बताया था.
17 में से 14 मैच में झटके विकेट
प्रसिद्ध कृष्णा ने अब तक 17 वनडे खेले हैं और 26 की औसत से 29 विकेट लिए हैं. इस दौरान वे 14 मैच में कम से कम एक विकेट लेने में सफल रहे हैं. उन्होंने टीम इंडिया की ओर से 2 टी20 मैच भी खेले हैं और 4 विकेट लिए हैं. टी20 में बेहतरीन प्रदर्शन करने के ही कारण संजू सैमसन की अगुआई वाली राजस्थान रॉयल्स ने 2022 के मेगा ऑक्शन में उन्हें 10 करोड़ रुपये में खरीदा था. वे ओवरऑल टी20 के 79 मैच में 77 विकेट ले चुके हैं.
प्रसिद्ध कृष्णा ने अंतिम वनडे पिछले दिनों ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था. 27 सितंबर को राजकोट में हुए मैच में कर्नाटक के तेज गेंदबाज कृष्णा ने 5 ओवर में 45 रन देकर एक विकेट झटका था. उन्हें 12 नवंबर को नीदरलैंड्स के खिलाफ होने वाले मैच में मौका मिल सकता है. क्योंकि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज अब तक सभी 7 मैच में उतरे हैं. ऐसे में नॉकआउट राउंड से पहले उन्हें आराम दिया जा सकता है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved