img-fluid

देश का सबसे बड़ा गुंडा कौन… केजरीवाल के निशाने पर बीजेपी और EC

  • February 03, 2025

    नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव के प्रचार का आज आखिरी दिन है. इस बीच प्रत्याशी क्षेत्र में पूरी दमखम झोंक दे रहे हैं. इस बीच आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर करारा हमला बोला है. आप संयोजक ने कहा कि दिल्ली में गुंडागर्दी और तोड़फोड़ हो रही है. सभी के मन में एक प्रश्न है कि इस देश का सबसे बड़ा गुंडा कौन है?

    उन्होंने कहा, ‘हमने देखा कि आम आदमी पार्टी के लोगों पर हमले किए जा रहे हैं. जनता को धमकी दी जा रही है. पास में खड़ी पुलिस सब देख रही है. वो लाचार है. वो कौन गुंडा है, जिससे पुलिस डरती है? कल दिल्ली में सात पत्रकारों पर हमले किए गए… उनका सिर फोड़ दिया… उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार भी किया. ये सब संसद से एक किलोमीटर की दूसरी पर हुआ, इलेक्शन कमीशन से एक किलोमीटर की दूरी पर हुआ.’


    केजरीवाल ने कहा, ‘इस चुनाव के दौरान महिलाओं पर हमले हो रहे हैं. महिला कार्यकर्ताओं को भी नहीं बख्शा जा रहा है. गाड़ियों पर हमले किए गए. अब जनता ने मन बना लिया है कि इनकी गुंडई को हराना है. ये डबल बुल्डोजर सबको कुचल देगा. हमारे सामने दो ऑप्शन हैं, एक शरीफ पार्टी है और एक गुंडा पार्टी. लोग ये गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं करेंगे.’

    आप संयोजक ने चुनाव आयोग पर हमला बोलते हुए कहा, ‘लोगों ने इसलिए कुर्बानियां दी थीं कि चुनाव निष्पक्ष होंगे. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार को ऐसा कौन सा पद ऑफर किया गया है, जिसके बदले आप जनतंत्र खत्म कर दो. मेरी हाथ जोड़कर राजीव कुमार से विनती है कि पद का लालच छोड़ दीजिए, अपने पद के लिए इतना सब गिरवी मत रखिए.’

    वहीं, आम आदमी पार्टी ने कहा कि आप के सभी नेता और कार्यकर्ता भगत सिंह जी के चेले हैं. दिल्ली को अमित शाह और बीजेपी की गुंडागर्दी से बचाने के लिए AAP कार्यकर्ता हर कुर्बानी देने को तैयार हैं. बीजेपी के गुंडों से डरने वाले नहीं हैं. आखिरी सांस तक आप नेता और कार्यकर्ता बीजेपी की गुंडागर्दी का सामना कर, उन्हें दिल्ली की जनता के साथ मिलकर चुनाव में बुरी तरह हराएंगे.

    Share:

    उदयपुर: शादी में खाई मिठाई... फिर अस्पताल पहुंच गए 200 मेहमान

    Mon Feb 3 , 2025
    उदयपुर: राजस्थान के उदयपुर में सामूहिक विवाह समारोह में फूड प्वाइजनिंग का मामला सामने आया है, जहां खाना खाने के बाद लोगों की तबीयत बिगड़ गई और करीब 200 से ज्यादा मेहमान अस्पताल पहुंच गए. अस्पताल में एक साथ इतनी भीड़ देख अफरा तफरी मच गई. डॉक्टर की टीम ने लोगों का चेकअप किया, जहां […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved