• img-fluid

    कौन क्या कह रहा इसकी जिम्मेदारी देश के मुसलमानों की नहीं, सरकार तय करे अपना दाइत्व : सलमान खुर्शीद

  • June 08, 2022


    नई दिल्ली । पैगंबर मौहम्मद पर (On Prophet Mohammad) की गई विवादित टिप्पणी (Controversial Remarks) और अलकायदा की धमकी पर (On Al-Qaeda Threat) कांग्रेस वरिष्ठ नेता (Senior Congress Leader) सलमान खुर्शीद (Salman Khurshid) ने अपनी प्रीतिक्रिया (Reaction) देते हुए कहा है कि, कौन क्या कह रहा (Who is Saying What) इसकी जिम्मेदारी देश के मुसलमानों की नहीं (It is not the Responsibility of the Muslims of the Country), सरकार तय करे अपना दाइत्व (Government should Decide Its Responsibility) ।


    उन्होंने कहा कि, मुस्लिम समाज के लिए पैगंबर साहब का जीवन, सोच और कल्पना में बहुत बड़ा स्थान है। यदि उसपर कोई ठेस पहुंचाता है तो बहुत गहरा कष्ट होता है। अलकायदा से हमारा कोई मतलब नहीं है, हम भारतवासी हैं। हम अपने अधिकार और सविधान के तहत अपनी बात सरकार से कह रहे हैं। उन्होंने कहा कि, दूसरे देश क्या कह रहे हैं, इसकी जिम्मेदारी भारत के मुसलमानों की नहीं है यदि सरकार यह मानती है की हम एक ऐसे विश्व में रहते हैं, जहां सब लोग एक दूसरे पर निर्भर हैं तो सरकार बाहरी शक्तियों के संबंध में अपना दाइत्व तय करे। यह सब तय करने का काम हमारा नहीं है। हमें बाहर कि किसी प्रीतिक्रिया से कोई मतलब नहीं, चाहे अच्छी हो या बुरी, हमारे लोगों ने अपनी भावना व्यक्त कि है। हमें सिर्फ उस भावना तक रहना है। देश में हिंदू मुस्लिम और एकता का महत्व सरकार को भी समझना चाहिए।

    दरअसल टिप्पणी की निंदा करने वाले कुछ अन्य मुस्लिम राष्ट्र सऊदी अरब, कतर और कुवैत हैं। दोहा ने भारत सरकार से टिप्पणियों पर सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की मांग की है। बीते रविवार को, भाजपा ने पैगंबर मौहम्मद पर उनकी टिप्पणियों के लिए पार्टी प्रवक्ता नुपुर शर्मा को निलंबित कर दिया, जबकि नवीन कुमार जिंदल को निष्कासित कर दिया। भाजपा ने कहा कि वह सभी धर्मों का सम्मान करती है। हालांकि इसी बीच अलकायदा द्वारा भारत को धमकी देते हुए कहा गया है कि वह गुजरात, यूपी, बॉम्बे और दिल्ली में आत्मघाती हमले करने के लिए तैयार है।

    Share:

    आगामी कर्नाटक विधानसभा चुनाव लड़ेंगे विजयेंद्र - येदियुरप्पा

    Wed Jun 8 , 2022
    विजयपुरा । कर्नाटक (Karnataka) के पूर्व मुख्यमंत्री (Former CM) बी. एस. येदियुरप्पा (B.S. Yediyurappa) ने तमाम अटकलों को दरकिनार करते हुए (Putting Aside All Speculation) बुधवार को कहा कि उनके बेटे (His Son) बी. वाई. विजयेंद्र (B.Y. Vijayendra) आगामी कर्नाटक विधानसभा चुनाव (Upcoming Karnataka Assembly Elections) लड़ेंगे (Will Contest) । येदियुरप्पा ने कहा, “विजयेंद्र पार्टी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved