• img-fluid

    मप्र में कौन घूम रहा है चोरी के पैसे से खरीदी गई फॉर्च्यूनर गाड़ी से

  • May 26, 2023

    • पूर्व मंत्री दीपक जोशी ने देवास सांसद पर कसा तंज

    भोपाल। हाल ही में कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल होने वाले पूर्व मंत्री दीपक जोशी देवास सांसद महेन्द्र सिंह सोलंकी से ट्वीटर पर भिड़ गए हैं। दोनों नेताओं के बीच राघौगढ़ के योद्धा और हाट पिपल्या के राजा की शहादत और वीरता को लेकर सोशल मीडिया में विवाद हुआ। इस बीच जोशी ने ट्वीट के जरिए सोलंकी से पूछ लिया कि चोरी के पैसे खरीदी की फॉच्र्यूनर आजकल दिख नहीं रही है। ऐसे में सवाल उठा रहा है कि आखिर चोरी के पैसों की गाड़ी से मप्र में घूम कौन रहा है।
    जोशी ने लिखा कि ‘ निवेदन रहेगा कि प्रधानमंत्री आवास के हितग्राहियों के हक के 15 लाख चोरों से दिलाने में भी आप सहयोग करेंगे। वैसे आजकल चोरी के पैसे से आई फाच्र्यूनर गाड़ी नही दिख रही, आपको दिखे तो सूचित करिएगा, उसका नंबर पूरे जिले को ज्ञात है।Ó दोनों ही नेताओं के ट्विटर वार में पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. अनिल माधव दवे की पुस्तक की भी एंट्री हुई है। दोनों ही नेताओं ने ट्वीट पर ट्वीट कर अपमान की बातें कहीं है। सोलंकी ने दीपक जोशी को ट्वीट कर कहा कि राजपूत योद्धा और वीरों की तस्वीरों पर मैं अपने रक्त की अंतिम बूंद भी तिलक कर दूं तो भी राजपूत योद्धाओं व वीरों का ऋण नहीं उतार सकता हूं। सोलंकी ने जोशी के लिए लिखा कि आपको बीजेपी ने मंत्री बनाया था। दीपक जोशी ने सोलंकी पर पलटवार करते हुए कहा कि मैंने भाजपा के वरिष्ठ नेता स्व अनिल माधव दवे की पुस्तक में लिखे ऐतिहासिक तथ्यों पर यह विचार रखे, तो क्या आपके अनुसार स्व दवे जी गलत हंै? ऐतिहासिक प्रामाणिक तथ्य के ऊपर बोलने में कैसा अपमान आदरणीय? किस बुनियाद पे आप इन तथ्यों को निराधार, भ्रामक और अनर्गल बोल रहे हैं कृपया साबित करें!

    Share:

    गोविंद के लड़के और इमरती ने फैलाया रायता

    Fri May 26 , 2023
    …तो क्या भाजपा प्रदेशाध्यक्ष के खिलाफ सागर से रची जा रही साजिश भोपाल। प्रदेश भाजपा में उठ रहे बवाल को दबाने की पूरी कोशिश हो रही है, लेकिन अब ये कोशिशें नाकाम साबित होती जा रही है। क्योंकि सिंधिया खेमे की पूर्व मंत्री इमरती देवी और मंत्री गोविंद राजपूत के बेटे आकाश राजपूत की इस […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved