नई दिल्ली: टीम इंडिया (Team India) को न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में 113 रनों के हार का सामना करना पड़ा. इसी के साथ भारतीय टीम ने अपने घर पर 12 साल के बाद टेस्ट सीरीज गंवा दी है. इस सीरीज में टीम इंडिया का प्रदर्शन अभी तक पूरी तरह फ्लॉप रहा है, ना बल्लेबाज कुछ खास प्रदर्शन कर सके हैं और ना ही गेंदबाज मैच विनर साबित हुए हैं. इसी के साथ टीम इंडिया का भारत में लगातार टेस्ट सीरीज जीतने का सिलसिला भी टूट गया है. 18 टेस्ट सीरीज के बाद भारत को अपने घर पर हार मिली है. इस बड़ी हार के साथ भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और मुकाबला गंवाने की वजह बताई.
टीम इंडिया को इस सीरीज के पहले मैच में 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में भारतीय टीम ने दूसरे मैच के लिए स्पिन फ्रेंडली पिच बनवाई थी. लेकिन यहां भी उसे ही हार मिली. ये मैच सिर्फ 3 दिन ही चल सका. ऐसे में रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बड़ा बयान दिया और हार के कारण बताए. उन्होंने टीम की खराब बल्लेबाजी पर खुलकर बात की. कहीं ना कहीं उन्होंने इस मुकाबले में मिली हार का जिम्मेदारी बल्लेबाजों को ही ठहराया.
रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘इस मुकाबले पिच खराब नहीं थी, हमने बल्लेबाजी खराब की, क्योंकि पहली पारी में हम उनके स्कोर के पास भी नहीं पहुंचे और बल्लेबाज समझते हैं कि गलतियां की हैं. लगातार विकेट गिरे और इससे समझ आ गया था कि मैच हाथ से फिसल रहा है. हम दबाव का सामना करने में नाकाम रहे. हम हमेशा जानते थे कि जो भी लक्ष्य होगा वह चुनौतीपूर्ण होगा क्योंकि पिच बदलनी शुरू हो गई थी.
रोहित शर्मा ने हालांकि बल्लेबाजों का बचाव भी किया. रोहित ने आगे कहा, ‘ये एक पूरी टीम के तौर पर हमारी नाकामी है. ये बैटिंग और बॉलिंग दोनों का कलेक्टिव फेलियर था. जब हम जीतते हैं तो हर किसी को उसकी शाबाशी मिलती है, इसलिए जब हारे हैं तो सब को ही उसका दोष लेना चाहिए. यह पहली बार है, जब हमारी बल्लेबाजी इस तरह ढह गई है. 12 साल में एक बार इसकी इजाजत है. अगर यह लगातार हो रहा होता तो हमारे पास यह लगातार जीतने का सिलसिला नहीं होता. मैं समझता हूं कि जब हम घर पर खेलते हैं तो उम्मीदें ज्यादा होती हैं.
न्यूजीलैंड की टीम ने इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 259 रन बनाने थे. इसके जवाब में भारतीय टीम अपनी पहली पारी में 156 रन पर ही ढेर हो गई थी. इसके बाद न्यूजीलैंड ने दूसरी पारी में 255 रन बनाए और टीम इंडिया को जीत के लिए 359 रनों का टारगेट दिया. लेकिन भारतीय बल्लेबाज एक बार फिर फ्लॉप रहे और 245 रन ही बना सके, जिसके चलते टीम इंडिया को 113 रनों से हार का सामना करना पड़ा.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved