• img-fluid

    करंट लगने से हुई मौत का जिम्मेदार कौन विद्युत मंडल आफिस का किया घेराव

  • March 31, 2023

    • करंट लगने से दंपति की हुई दर्दनाक मौत

    विदिशा। जतरा पुरा विदिशा में निवास करने वाले दांपत्य का करंट लगने से हुई मृत्यु जिसको लेकर कल लोगों के जन समूह में विद्युत विभाग का घेराव कर लगाए नारे और मासूमों के लिए न्याय की लगाई गुहार। जतरापुरा निवासी बबलू एवं राधा कुशवाहा दोनों पति पत्नी दोनों खेत पर गोबर लेने के लिए मेड़ पार कर रहे थे उसी समय खेत की मेड पर बिछी तार फैनसिंग में करंट आ रहा था हम दोनों पति पत्नी करंट की चपेट में आ गए परिजन उन्हें जिला चिकित्सालय लेकर पहुंच गई लेकिन करंट इतना तेज लगा था कि दोनों पति पत्नी की मौत हो गई। दंपत्ति के तीन छोटे-छोटे बच्चे है एक ढाई साल की बेटी, 6 साल का लड़का और 8 साल की सबसे बड़ी बेटी है जो अपने माता पिता के साथ ही जतरापुरा राधा रानी कॉलोनी मे रहते है।



    कोतवाली थाना प्रभारी आशुतोष सिंह ने बताया कि दोनों दंपत्ति अपने तीन बच्चों के साथ जतरापुरा में निवास करते थे पति-पत्नी खेत पर गोबर लेने गए हुए थे तभी खेत की मेड पर लगी तार फेंसिंग पार करने के दौरान वह दोनों करंट की चपेट मैं आ गए करंट इतनी तेज था कि वह वही बेहोश होकर गिर गए करौली जिला चिकित्सालय ले जाया गया वही डॉक्टर ने जांच के दौरान उन्हें मृत घोषित कर दिया और देर शाम को शगुन के परिजनों के हवाले कर दिए गए। वहा के रहवासियों का कहना है बिजली कंपनी को जतरापुर, रामबाग राधा रानी गोकुलधाम आदि अनिल कॉलोनियों में लाइट कनेक्शन देने के निवेदन किए गए थे परंतु अब तक लोगों को स्थाई कनेक्शन नहीं दिए गए हैं जिस कारण उन्हें लंबी दूरी तय कर खींचकर या अस्थाई कनेक्शन लेकर अपनी समस्या का निराकरण करना पड़ रहा है जिसके कारण बड़ी ही दुखद यह बड़ी घटना घट चुकी है जिसमें 3 बच्चों ने अपने मां-बाप को खो दिया छोटी उम्र में ही अनाथ हो गई।

    Share:

    जू्रना सोमवारिया में खुलने वाली शराब दुकान के विरोध में आज सुबह रहवासी इकट्ठा हुए

    Fri Mar 31 , 2023
    मुख्य चौराहे पर मंदिर और मस्जिद के बीच नई शराब दुकान खोलने की तैयारी उज्जैन। जूना सोमवारिया क्षेत्र में नई दुकान खोले जाने के विरोध में आज सुबह रहवासी वहाँ इकट्ठा हो गए और उनका कहना है कि यहां नई शराब दुकान नहीं खुलने देंगे। उल्लेखनीय है कि पूर्व में भी जूना सोमवार की शराब […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved