img-fluid

पाकिस्तान की कंगाली के पीछे कौन है जिम्मेदार, नवाज शरीफ ने किया बड़ा खुलासा

January 20, 2023

इस्लामाबाद: पाकिस्तान (Pakistan) मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के प्रमुख नवाज शरीफ (nawaz sharif) ने कहा है कि देश में मौजूदा संकट के लिए पाकिस्तान (Pakistan) की सेना और खुफिया एजेंसी आईएसआई के पूर्व प्रमुख जिम्मेदार हैं, जिन्होंने 2018 के आम चुनाव में धांधली कर इमरान खान (Imran Khan) के नेतृत्व वाली सरकार को सत्ता में बैठाया. पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा कि पूर्व सेनाध्यक्ष जनरल कमर जावेद बाजवा और इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) के पूर्व महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल फैज हामिद ने अपनी निजी इच्छाओं और सनक के चलते पाकिस्तान को संकट में धकेलने का काम किया.

पाकिस्तान के वरिष्ठ पीएमएल-एन नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक के बाद गुरुवार को लंदन में शरीफ ने मीडिया से बातचीत में पीएमएल-एन की सार्वजनिक सभा में अपने 2016 के गुजरांवाला भाषण को याद किया, जिसमें उन्होंने सीधे तौर पर आरोप लगाया था कि अधिकारी 2018 में पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) की सरकार बनाने के लिए चुनाव में धांधली करने की साजिश कर रहे हैं.

रिपोर्ट के अनुसार, उस समय शरीफ ने सेना के शीर्ष अधिकारियों पर उनकी सरकार को हटाने, इमरान खान को प्रधानमंत्री के रूप में स्थापित करने, मीडिया का मुंह बंद करने, न्यायपालिका पर दबाव बनाने और विपक्षी नेताओं को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था. यह पूछे जाने पर कि क्या वह देश की स्थिति के लिए जनरल बाजवा और जनरल फैज को जिम्मेदार ठहराते हैं, शरीफ ने कहा, ‘वास्तविकता सबके सामने है. अब कोई नाम या चेहरा छिपा नहीं है. पाकिस्तान को निजी फायदे के लिए इस्तेमाल किया गया. यह देश के साथ किया गया एक क्रूर मजाक था.’


नवाज शरीफ ने कहा कि पाकिस्तान के लोग उन दो सेवानिवृत्त जनरलों के चेहरों और चरित्रों से अच्छी तरह वाकिफ हैं, जिनके बारे में माना जाता है कि वे ‘‘तब्दीली’’ परियोजना को लागू करने के पीछे थे, जिसकी कल्पना मूल रूप से पूर्व खुफिया प्रमुख जनरल (सेवानिवृत्त) शुजा पाशा, जनरल (सेवानिवृत्त) जहीर उल-इस्लाम और उनके सहयोगियों ने की थी. डॉन अखबार ने नवाज शरीफ के हवाले से कहा, ‘लोगों के खिलाफ की गईं गलत चीजों के बारे में देश को बताना मेरी जिम्मेदारी है और चीजों को सही करना मेरी जिम्मेदारी है.’ अपनी बेटी एवं पीएमएल-एन की वरिष्ठ उपाध्यक्ष मरियम नवाज तथा पार्टी नेताओं के साथ बैठक के बारे में शरीफ ने कहा कि उन्होंने उनके साथ पाकिस्तान की मौजूदा स्थिति पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान मुश्किलों से बाहर निकलेगा और हम सुनिश्चित करेंगे कि ऐसा हो. प्रगति का हमारा ट्रैक रिकॉर्ड गवाह है और यह संभव नहीं है कि हम ऐसा नहीं कर पाएंगे.

पीटीआई प्रमुख इमरान खान को ‘पागल आदमी’ करार देते हुए नवाज शरीफ ने कहा, ‘ इमरान सरकार के चार साल के दौरान के प्रदर्शन की तुलना हमारी सरकार के चार साल के प्रदर्शन से करने पर आपको अंतर पता चलने के साथ ही यह भी दिख जाएगा कि कैसे उन्होंने पाकिस्तान को बर्बाद कर दिया.’ उन्होंने कहा कि पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट (पीडीएम) ने पाकिस्तान को इस पागल आदमी से बचाने के लिए अविश्वास प्रस्ताव जीतने के बाद सरकार बना ली, क्योंकि इस आदमी ने पाकिस्तान के लिए विनाशकारी स्थिति पैदा कर दी थी.

Share:

भोपाल में कल होगा आठवां भारतीय अंतरराष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव का शुभारंभ

Fri Jan 20 , 2023
भोपाल। भोपाल (Bhopal) में आठवां साइंस फेस्टिवल (8th Science Festival) का शुभारंभ शनिवार सुबह 10.30 बजे होगा। चार दिवसीय अंतरराष्ट्रीय साइंस फेस्टिवल (one day international science festival) मध्य प्रदेश में पहली बार हो रहा है। कार्यक्रम का शुभारंभ में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) मुख्य अतिथि और केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved