• img-fluid

    कौन हैं 2 कमरों के फ्लैट में रहने वाले रतन टाटा के भाई? जीते हैं गुमनामी भरी जिंदगी

  • January 20, 2022

    नई दिल्‍ली। देश के जाने-माने उद्योगपति रतन टाटा (Ratan Tata) किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। आजकल रतन टाटा के साथ कम उम्र के लड़के शांतानु नायडू (Shantanu Naidu) की फोटो चर्चा का विषय बनी हुई है। 28 साल की उम्र में शांतनु ने बिजनेस इंडस्ट्री (business industry) में वह मुकाम हासिल किया है, जिसकी काफी लोगों को हसरत रहती है।

    चर्चा से दूर रहते हैं जिमी टाटा
    लेकिन इस सबके बीच शायद ही आप रतन टाटा के छोटे भाई जिमी टाटा (Jimmy Tata) के बारे में जानते हो. मुंबई के कोलाबा में रहने वाले रतन टाटा के भाई जिमी टाटा चर्चा से हमेशा दूर रहते हैं। वह इतनी साधारण जिंदगी जीते हैं कि कोलाबा में दो कमरों के फ्लैट में रहते हैं। मीडिया से दूर रहने के कारण ही लोगों को उनके बारे में कम जानकारी है।


    कुंवारे हैं जिमी टाटा
    रतन टाटा की तरह जिमी टाटा भी कुंवारे हैं. उद्योगपति हर्ष गोयनका (Businessman Harsh Goenka) ने बुधवार को रतन टाटा के भाई के बारे में ट्वीट कर जानकारी दी। उन्होंने अपने ट्वीट में जिमी टाटा की फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘क्या आप रतन टाटा के छोटे भाई जिमी टाटा के बारे में जानते हैं जो मुंबई के कोलाबा में दो बेडरूम के फ्लैट में रहते हैं. उनकी बिजनेस में रुचि नहीं रही. वह स्क्वैश के अच्छे खिलाड़ी थे और हर बार मुझे हरा देते थे।’

    मोबाइल नहीं रखते जिमी
    जिमी टाटा, रतन टाटा के छोटे भाई हैं जबकि नोएल टाटा (Noel Tata) उनके सौतेले भाई हैं. 90 के दशक में रिटायर होने से पहले जिमी टाटा ने टाटा ग्रुप की कई कंपनियों में काम किया. वह टाटा ग्रुप की कंपनियों में शेयरहोल्‍डर और सर रतन टाटा ट्रस्ट के ट्रस्टी हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जिमी अपने पास मोबाइल तक नहीं रखते. वह अखबारों के माध्‍यम से ही देश-दुनिया की खबरों से अपडेट रहते हैं।

    Share:

    Vaccine के बूस्टर डोज लगाने की जरूरत है बच्‍चों के लिए, ये आया WHO चीफ साइंटिस्ट का जवाब

    Thu Jan 20 , 2022
    नई दिल्ली । दुनिया के कई देशों में ओमिक्रॉन वेरिएंट (Omicron Variant) के कारण कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus Infection) पर नियंत्रण पाने के लिए कोविड-19 वैक्सीन के बूस्टर डोज (Covid-19 Vaccine Booster Dose) पर तैयारी चल रही है. इस बीच वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) की टॉप साइंटिस्ट डॉ सौम्या विश्वनाथन (Dr. Soumya Viswanathan) ने कहा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved