• img-fluid

    कौन है राहुल? जिसने वैशाली की जिंदगी बना दी नर्क, अभिनेत्री को करनी पड़ी खुदकुशी

  • October 18, 2022

    मुंबई। टीवी अभिनेत्री वैशाली (tv actress vaishali) ठक्कर ने रविवार की दोपहर को फांसी लगाकर खुदकुशी (suicide) कर ली। पुलिस ने इस मामले में दो लोगों राहुल नवलानी और उसकी पत्नी दिशा के खलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है। दोनों वैशाली के पड़ोसी हैं। वैशाली ने पांच पन्नों का एक सुसाइड नोट छोड़ा है जिसमें राहुल का नाम सामने आया है। एक्ट्रेस ने उस पर प्रताड़ित करने और शोषण (Exploitation) का भी आरोप लगाया। वैशाली के भाई ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वह उनकी बहन को धमकाता था।

    कौन है राहुल?
    राहुल के पिता इंदौर में प्लाईवुड (plywood in indore) का बिजनेस चलाते हैं। राहुल ने कॉलेज की पढ़ाई नहीं की है और वह एक फर्म चलाता है। जिस सोसाइटी में वैशाली का परिवार रहता है राहुल वहां 10-12 सालों से रह रहा था। वैशाली के भाई नीरज ठक्कर ने बताया कि जब वैशाली कोरोना महामारी के दौरान मुंबई से इंदौर(Mumbai to Indore) लौटी तो राहुल से संपर्क में आई। दोनों अक्सर जिम में मिलते थे।



    धमकियों से परेशान आ चुकी थी वैशाली
    नीरज आगे बताया कि ‘वो उसे अक्सर धमकाता था कि तेरा घर नहीं बसने दूंगा… शादी नहीं होने दूंगा, डायरी में वैशाली ने सब रिलेशनशिप के बारे में लिख रख था। जिस लड़के से सगाई हुई थी उसको राहुल मैसेज करता था और वैशाली को धमकाता था। उसकी शादी की तैयारियों के बीच वह धमकी दे रहा था। इन सबसे वैशाली तंग आ चुकी थी।‘

    सुसाइड नोट से मिले संकेत
    पुलिस ने बताया कि राहुल फिलहाल अपने घर पर नहीं है। उसके घर में ताला लगा हुआ है। पुलिस राहुल का पता लगा रही है। एसीपी ने मोती उर रहमान ने एएनआई को बताया कि राहुल वैशाली का पड़ोसी है। सुसाइड नोट से संकेत मिलता है कि वह वैशाली को परेशान करता था। जिसके कारण उसने इतना बड़ा कदम उठाया। पुलिस ने बताया कि वैशाली की शादी किसी और से होने वाली थी जिसे लेकर राहुल उसे परेशान किया करता था। इससे तंग आकर उसने आत्महत्या कर लिया।

    Share:

    RBI ने इन 3 बैंकों पर लगाया तगड़ा जुर्माना, जानिए ग्राहकों पर कैसा पड़ेगा असर?

    Tue Oct 18 , 2022
    नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने सोमवार को गुजरात (Gujarat) के तीन सहकारी बैंकों पर जुर्माना लगाया। जिन बैंकों पर जुर्माना (fines on banks) लगाया गया है, उनमें को-ऑपरेटिव बैंक ऑफ राजकोट लिमिटेड, गांधीधाम मर्केंटाइल को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड और मेघराज नागरिक सहकारी बैंक लिमिटेड (Meghraj Nagrik Sahakari Bank Limited) शामिल हैं। जानिए कितना लगा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved