• img-fluid

    कौन है राहुल गांधी की महिला दोस्त? जो भारत के खिलाफ कर चुकी हैं ऐसा ट्वीट

    May 03, 2022

    नई दिल्ली: राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के वायरल वीडियो पर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. उनके वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि वे किसी पार्टी में हैं. बीजेपी नेता (BJP leader) इसे शेयर कर राहुल का खूब मजाक उड़ा रहे हैं. हालांकि राहुल के इस वीडियो पर कांग्रेस ने सफाई दी है. भाजपा नेता मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) ने सोमवार को वीडियो शेयर कर राहुल पर तंज कसते हुए लिखा, ‘अभी तो पार्टी बची हुई है. संकट पार्टी पर है परिवार पर नहीं.’ साथ ही भाजपा बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय (IT cell head Amit Malviya) ने भी ट्वीट करके कहा कि जब मुंबई पर हमला हुआ था, तब भी राहुल एक नाइटक्लब में थे. अब जब उनकी पार्टी में घमासान छिड़ा हुआ है, तब भी वह वहीं हैं. उनमें एक निरंतरता है.

    बीजेपी के हमलों पर पलटवार करते हुए कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस (press conference) कर पलटवार किया. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि राहुल गांधी नेपाल में एक निजी शादी समारोह में हिस्सा लेने गए हैं. सुरजेवाला ने तंज भरे अंदाज में कहा कि राहुल पीएम मोदी की तरह बिन बुलाए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री (prime minister of pakistan) के यहां केक काटने नहीं गए हैं.नेपाल के मशहूर समाचार पत्र द काठमांडू पोस्ट के मुताबिक, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी नेपाल की अपनी दोस्त सुम्निमा उदास के विवाह में शामिल होने के लिए काठमांडू में हैं. सुम्निमा के पिता भीम उदास ने कहा कि हमने राहुल गांधी को मेरी बेटी की शादी में शामिल होने का निमंत्रण दिया था.

    जिसकी शादी उसी पर खड़े हो रहे सवाल
    गौरतलब है कि राहुल जिनकी शादी में शरीक होने गए हैं, अब उनपर भी सवाल खड़े होने लगे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राहुल जिनकी शादी में गए हैं वो CNN की पत्रकार रही हैं. अब से 2 साल पहले मई 2020 में जब नेपाल ने एक विवादित नक्शा जारी किया था तब सुम्निमा उदास ने भारत विरोधी स्टैंड लिया था. ऐसे में अब सवाल खड़े हो रहे हैं कि राहुल की दोस्ती भारत विरोधी मानसिकता वाले लोगों से इतनी घनिष्ठ कैसे है.

    पुराने ट्वीट ने खड़े किए सवाल
    उल्लेखनीय है कि इन दिनों सुम्निमा का 2 साल पुराना ट्वीट भी काफी वायरल हो रहा है. जिसमें उन्होंने भारत विरोधी स्टैंड लेते हुए उस नक्श को सही ठहराया था. उन्होंने लिखा था, ‘नेपाल ने जारी किया नया नक्शा. यह दशकों पहले हो जाना चाहिए था.’ साथ ही CNN के उस आर्टिकल के लेखक सुगम को भी उन्होंने धन्यवाद कहा था.

    Share:

    कोरोना के मरीजों की संख्या एक महीने में 70% बड़ी, जानिए जून तक कितने लोग होंगे संक्रमित

    Tue May 3 , 2022
    नई दिल्ली। देश में कोरोना (corona) के सक्रिय मरीजों की संख्या में एक बार फिर तेजी आई है। पिछले एक महीने के अंदर इसमें 69.549% का इजाफा दर्ज हुआ है। आंकड़ों पर नजर डालें तो दो अप्रैल को देश में 11 हजार 287 एक्टिव केस थे। अब दो मई यानी कल तक 19 हजार 137 […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved