• img-fluid

    कौन है पुतिन की ‘लव चाइल्ड’? जिसे सोशल मीडिया पर कहा जा रहा ‘डॉटर ऑफ द डेविल’

  • March 03, 2022

     

    मॉस्कोः रूस के यूक्रेन पर हमला करने के बाद राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की काफी निंदा हो रही है. इतना ही नहीं, लोग उनकी निजी जिंदगी और परिवार को लेकर भी काफी बात कर रहे हैं. इस युद्ध का खामियाजा पुतिन के परिवार पर भी पड़ रहा है. इसी कड़ी में पुतिन की सीक्रेट बेटी आए दिन सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रही है. सोशल मीडिया पर लोग उन्हें ‘शैतान की बेटी’ (डॉटर ऑफ द डेविल) करार दे रहे हैं.

    सेंट पीटर्सबर्ग में करती हैं पढ़ाई
    इस सीक्रेट बेटी का नाम लुइजा रोजोवा है. 18 वर्षीय लुइजा सेंट पीटर्सबर्ग में पढ़ाई करती हैं. वह क्लीनर से करोड़पति बनी 45 वर्षीय स्वेतलाना क्रिवोनोगिख की बेटी हैं, जो अब एक प्रमुख रूसी बैंक की मालिक हैं. वह 3.1 मिलियन पाउंड (करीब 31,47,56,554 रुपये) की आलीशान संपत्ति की मालिक हैं. ऐसा कहा जाता है कि उनकी बेटी रूसी राष्ट्रपति द्वारा पैदा हुई थी, लेकिन कुछ का मानना ​​​​है कि लुइजा बस युवा पुतिन की तरह दिखती हैं.

    सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणियां
    हालांकि, पुतिन ने कभी सार्वजनिक रूप से, उन्हें स्वीकार नहीं किया है. लुइजा को इंस्टाग्राम पर अभद्र टिप्पणियों का सामना करना पड़ रहा है. लोग टिप्पणी कर रहे हैं कि चूहे की तरह बिल में छिपकर क्यो बैठी हो. एक अन्य ने उसे ‘एक हत्यारे, युद्ध अपराधी, मनोरोगी और ड्रग एडिक्ट की बेटी’ कहा. कई अन्य टिप्पणियों में यूक्रेनी नीला और पीला झंडा शामिल है और एक ने मैसेज लिखा है कि रूस को इस तानाशाह के खिलाफ उठना चाहिए. आप उसके साथ कुछ नहीं करना चाहते हैं?


    सपोर्ट में भी कई लोग
    हालांकि, कई लोग पुतिन की इस सीक्रेट बेटी के बचाव में भी आए हैं. उन्होंने लिखा है कि उसे जज मत करो, ये उसकी गलती नहीं है. एक अन्य ने लिखा कि पागल पिता होने के लिए वह कुछ नहीं कर सकती है. वहीं, तीसरे ने कहा कि ‘चलो दोस्तों, वह सिर्फ एक इंसान है, वह दोषी नहीं है.’

    पिता को करें मना
    वहीं, एक ने कमेंट किया कि वह मिलीभगत की दोषी है. यह नाजी काल के अधिकांश जर्मनों के तरह ही है. एक अन्य ने लिखा कि उसे बुलाओ, अगर वह तुमसे प्यार करता है, हो सकता है कि आप उसे मारने के लिए मना सकें.

    एक ने पोस्ट किया कि ‘ये लिखना बंद करो कि वह एक मासूम है, वह उस शैतान की बेटी है! वह कम से कम यह दिखा सकती थी कि उसके पिता जो कर रहे है, वह उससे सहमत नहीं है, किसी तरह उसे प्रभावित करती है.

    पुतिन के लिए शायद उनकी बेटियां, अभी भी कुछ मायने रखती हों. वह चुप रहती हैं, क्योंकि वह जानती है कि अगर वह डेडी को एक भी बुरा शब्द कहेगी, तो पैसे, अपार्टमेंट और महंगी चीजों से महरूम रह जाएगी. जाहिर है, पर्स और विला उसके लिए मानव जीवन से ज्यादा महत्वपूर्ण है.’

    5 महीने से नहीं कर रही पोस्ट
    बता दें कि लुइजा के इंस्टाग्राम पर 84,000 से अधिक फॉलोअर हैं. उसने पिछले 5 महीने सार्वजनिक रूप से पोस्ट करना बंद कर दिया है, जिसके बाद यह शक पैदा हो गया कि पुतिन ने उसका गला घोंट दिया था. हालांकि, क्रेमलिन की पूर्व प्रथम महिला व पुतिन की पूर्व पत्नी ल्यूडमिला से उनको 2 बेटियां हैं.

    Share:

    विवाहिता से दुराचार... मैकेनिक ने तीन साल तक इज्जत को किया तार-तार

    Thu Mar 3 , 2022
    रातीबढ़ पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की, आरोपी फरार भोपाल। रातीबड़ इलाके के एक फार्महाउस में काम करने वाली महिला के साथ मैकेनिक ने रेप किया। इसके बाद जान से मारने व बदनाम करने की धमकी देकर वह तीन साल तक महिला का शारीरिक शोषण करता रहा। महिला ने अपना घर बदला तो […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved