नई दिल्ली: मुख्यमंत्री पद से सांसद तीरथ सिंह रावत के इस्तीफे के बाद राज्य में नए सीएम की अटकलों पर अब विराम लग गया है. बीजेपी ने युवा चेहरे पुष्कर सिंह धामी के हाथों में सीएम पद की कमान दी है. माना जा रहा है कि आज ही धामी सीएम पद की शपथ ले सकते हैं.
ऊधमसिंहनगर जिले की खटीमा सीट का प्रतिनिधित्व कर रहे पुष्कर सिंह धामी लगातार दूसरी बार से विधायक हैं. पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान में महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के करीबी माने जाने वाले धामी भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष समेत पार्टी में अन्य पदों पर कार्य कर चुके हैं और युवाओं में उनकी पकड़ को बेहतर माना जाता है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved