img-fluid

कोरोना के डेल्टा और डेल्टा प्लस में कौन है ज्‍यादा खतरनाक? जानें दोनो के बीच का अंतर

August 25, 2021


कोरोना (Corona) की दूसरी लहर ने देश में काफी तबाही मचाई। वहीं एक्सपर्ट की मानें तो अब तीसरी लहर भी दस्तक देने को तैयार है। इस बीच कोरोना के नए और घातक वेरिएंट्स (lethal variants) ने लोगों ने के मन में डर पैदा कर दिया है। कोरोना की दूसरी लहर से देश में मचने वाली तबाही तो हम सब ने देखी ही है । पिछले डेढ़ साल से इस वायरस को हम झेल रहे हैं। यह एक RNA वायरस है, इसी वजह से यह बार-बार बदल रहा है और नए-नए वेरिएंट के रूप में हमारे सामने आ रहा है।


डेल्टा और डेल्टा प्लस के बीच का अंतर
– डेल्टा प्लस (Delta Plus) भी डेल्टा लगभग एक जैसे ही हैं, इनमें बहुत अंतर नहीं है।
– डेल्टा अपने आप में ही बहुत तेजी से फैलने वाला वैरिएंट है। तो डेल्टा प्लस का डेल्टा के बराबर भी होना चिंता की ही बात है।
– सबसे पहले था वुहान स्ट्रेन, जिसके बाद आया D641G, जिसने पूरे भारत में तेजी से लोगों को संक्रमित किया।
– साल 2020 के अंत में एल्फा वेरिएंट ने दस्तर की, फिर साउथ अफ्रीका के बीटा वेरिएंट ने।
– ब्राज़ील (Brazil) में पाए गए एक अन्य वेरिएंट को गामा नाम दिया गया। फिर मुंबई में मिले कोविड का नए वेरिएंट को शुरू-शुरू में डबल म्यूटेंट कहा जा रहा था और उसे ही बाद में डेल्टा वेरिएंट नाम दिया गया।
– डेल्टा अब तक का सबसे खतरनाक वेरिएंट साबित हुआ है, जो अन्य सभी वेरिएंट्स के मुकाबले तेजी से आगे बढ़ रहा है।

क्या है डेल्‍टा प्‍लस वैरिएट ?
कोरोना के नए वेरिएंट को AY.1 या डेल्टा प्लस वेरिएंट नाम दिया गया है। यह डेल्टा वेरिएंट के म्यूटेशन से बना है। या यों कहें कि डेल्टा वेरिएंट का विकसित रूप है। डेल्टा वेरिएंट पहली बार भारत में ही पाया गया था। कोरोना की दूसरी लहर के दौरान संक्रमित हुए ज्यादातर लोग इसी वेरिएंट का शिकार हुए थे।

Share:

केंद्रीय मंत्री नारायण राणे को नासिक पुलिस ने भेजा समन, दो सितंबर को पूछताछ के लिए बुलाया

Wed Aug 25 , 2021
मुंबई । महाराष्ट्र (Maharashtra) के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Chief Minister Uddhav Thackeray) के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी के आरोप में नासिक जिला पुलिस (Nashik District Police) ने केंद्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री नारायण राणे (Union Minister Narayan Rane) को समन जारी किया है। राणे को दो सितंबर को पूछताछ के लिए उपस्थित रहने के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved