उज्जैन। मोहन नगर क्षेत्र में आगर रोड पर इन दिनों लोग भयभीत हैं और रात 12 बजे के लगभग काले कपड़े लपेटे हुए दो-तीन लोग रहस्यमय तरीके से निकलते हैं और तेज पदचाप करते हुए कानीपुरा तक जाते हैं और इसके बाद गायब हो जाते हैं।
क्षेत्र के रहवासियों ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से मोहन नगर एवं आगर रोड पर इन लोगों को देखा जा सकता है। रात्रि में 12 बजे के लगभग तेज कदम चलते हुए महिला पुरुष घूम रहे हैं। कुछ लोगों ने इनका पीछा भी किया और कानीपुरा तक पहुँचे, वहां जाकर यह लोग गायब हो जाते हैं। लोगों का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से यह सिलसिला लगातार चल रहा है और जब कभी इन रहस्यमय लोगों का पीछा किया जाता है तो वही स्थिति बनती है। इस तरह के रहस्यमय तरीके से आधी रात में काले लिबास में लोगों के निकलने और एक निर्धारित स्थान तक जाकर गायब होने के किस्से क्षेत्र के साथ-साथ अब पूरे शहर में चर्चा का विषय बन गए हैं। मोहननगर, बजरंग नगर, मंडी क्षेत्र के रहवासियों का कहना है कि इन लोगों से बात करने का प्रयास किया लेकिन वे किसी से बात नहीं करते हैं। रात में कई लोग इन लोगों को देखने के लिए खड़े हो रहे हैं और ये लोग कहां जाते हैं यह पता नहीं चलता है। इनकी वेशभूषा से लोगों को संदेह हो रहा है। यहाँ यह भी उल्लेखनीय है कि कानीपुरा रोड पर सन्नाटा रहता है और रात में अंधेरा हो जाता है। आने वाले दिनों में देखना है कि यह रहस्यमय लोग गायब हाते है या फिर इनका आगर रोड पर आना जाना बना रहता है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved