• img-fluid

    कौन है जमुनाबाई जिनको CM शिवराज ने किया सम्मानित, पैर छूकर लिया आशीर्वाद

  • October 08, 2023

    सीहोर। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chauhan) रविवार को सीहोर जिले के बुधनी (Budhni of Sehore district) के जहाजपुरा (Jahazpura) में पहुंचे। यहां उन्होंने दस करोड़ से ज्यादा की सौगात दी। यहां खास बात ये रही कि सीएम ने स्थानीय निवासी जमुनाबाई (Jamunabai) का सम्मान किया। उन्होंने मंच पर जमुनाबाई के पैर छूकर आशीर्वाद लिया है। साथ ही उन्हें गले लगाया है। जिन्होंने सीएम शिवराज को तब दो रुपये दिए थे, जब वे अपना पहला विधायक चुनाव लड़ रहे थे और यहां जनसंपर्क में पहुंचे थे।

    सीएम शिवराज ने बुधनी जनपद ग्राम जहाजपुर में जन संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मैंने सरकार नहीं परिवार चलाया है, भैया और मामा बनकर ही मुख्यमंत्री के रूप में कार्य किया है। मेरा प्रदेशवासियों से अद्भुत रिश्ता है। बहनों की जिंदगी बदलना, बच्चों की पढ़ाई के लिए बेहतर इंतजाम, युवाओं को रोजगार के लिए कौशल सिखाने की व्यवस्था, बीमारी में इलाज की व्यवस्था और हर संभव सहायता, वरिष्ठजनों की तीर्थ यात्रा का इंतजाम, किसानों को जीरो प्रतिशत पर ब्याज दिलाना, उनके लिए समय पर खाद की व्यवस्था और हर गरीब के रहने के लिए जमीन के पट्टे की व्यवस्था करना मेरे लिए महत्वपूर्ण रहा। मैं चैन की नींद लेंने मुख्यमंत्री नहीं बना था, मैंने कभी भी चौबीस घंटे में चार घंटे से ज्यादा नींद नहीं ली, जनता की जिंदगी बदलना ही मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता रही है।


    मुख्यमंत्री चौहान ने स्थानीय निवासी जमुना बाई को शॉल-श्रीफल भेंट कर उनका सम्मान किया। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री चौहान जब पहली बार विधायक के चुनाव के लिए जनसंपर्क कर रहे थे, तब जमुनाबाई ने शिवराज को चुनाव लड़ने में अपने योगदान और सहयोग के रूप में दो रुपए भेंट किए थे और सफल होने का आशीर्वाद प्रदान किया था। सीएम ने सम्मान के दौरान कहा कि आज जो भी हूं, इसी प्यार और अशीर्वाद की वजह से हूं। जमुना अम्मा का वात्सल्य मेरे ऊपर हमेशा रहा; जब पहली बार चुनाव लड़ रहा था, तब भी उन्होंने अपने प्रेम की झोली खोल दी और आज भी वो झोली प्रेम से भरी हुई है। मैं अपने आपको बड़ा सौभाग्यशाली मानता हूं कि मध्यप्रदेश की जनता से मुझे हमेशा एक परिवार के सदस्य की तरह प्यार मिला और इस प्यार का कर्ज मरते दम तक उनकी सेवा करके चुकाता रहूंगा। यह मेरा वादा है! कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री ने जहाजपुरा में चल रही श्रीमद भागवत कथा में पहुंचकर भागवत महापुराण पर पुष्पमाला अर्पित की और कथावाचक पण्डित नरेश परसाई और पुष्कर परसाई से आशीर्वाद लिया।

    सीएम शिवराज ने कहा कि बहन बेटियों को सशक्त करने के लिए ही लाड़ली लक्ष्मी योजना, कन्या विवाह योजना जैसी योजनाएं संचालित की गईं। लाड़ली बहना योजना भी बहनों का मान-सम्मान और आत्मविश्वास बढ़ाने के उद्देश्य से आरंभ की गई है। बहनों को पैसे के लिए किसी के सामने हाथ फैलाने न पड़ें ,वे आत्मनिर्भर हों, इस उद्देश्य से ही प्रतिमाह एक हजार रुपए उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई। जिसे इस माह से बढ़ाकर 1250 रुपए किया गया है, क्रमबद्ध रूप से राशि बढ़ाते हुए बहनों को प्रतिमाह तीन हजार रुपए दिए जाएंगे।

    मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि गरीब और किसान के बच्चों को प्राइवेट स्कूलों जैसी शिक्षा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए सीएम राइज स्कूल बनाए जा रहे हैं। पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से उन्हें राशि के साथ-साथ साइकिल, लैपटॉप, स्कूटी आदि देने की व्यवस्था भी की गई है। विद्यार्थियों द्वारा मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश लेने पर उनकी फीस राज्य सरकार द्वारा भरवाई जाएगी। हर गरीब का अपना घर हो यह सुनिश्चित करने के लिए मुख्यमंत्री भू आवासीय योजना के तहत पट्टे उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई है। हमने गरीब किसान को उनका हक दिया है, प्रदेश में सेवा का यज्ञ चल रहा है। कार्यक्रम को सांसद रमाकांत भार्गव ने भी संबोधित किया।

    मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 2 लाख की लागत से खेरी में स्ट्रीट लाइट, 2 लाख की लागत से इटारसी में स्ट्रीट लाइट, 2 लाख की लागत से बरखेड़ा में चबूतरा एवं टीन शेड निर्माण, 2 लाख की लागत से बरखेड़ा मंदिर प्रांगण में पेवर ब्लॉक, 50 लाख की लागत से ग्राम बरखेड़ा में हाईस्कूल भवन का जीर्णोद्वार तथा बाउंड्रीवॉल निर्माण, 20 लाख की लागत से बायां में आवास कॉलोनी सांस्कृतिक, धार्मिक एवं सामाजिक कार्य के लिए सामुदायिक भवन, दो लाख की लागत से चबूतरा निर्माण।

    6 लाख की लागत से बायां में सीमेंट कांक्रीट रोड एवं नाली निर्माण कार्य, 15 लाख की लागत से बायां में सीमेंट कांक्रीट रोड एवं नाली निर्माण कार्य, 2 लाख की लागत से शांति धाम में बाउंड्री वॉल निर्माण, 50 लाख की लागत से ग्राम बायां में सामुदायिक भवन निर्माण, 2 करोड़ 49 लाख की लागत से ग्राम बायां स्थित नाले की रिटेनिंग वॉल का निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। कार्यक्रम में गुरु प्रसाद शर्मा, पूर्व विधायक राजेन्द्र सिंह राजपूत, सलकनपुर ट्रस्ट अध्यक्ष महेश उपाध्याय, रवि मालवीय, बुधनी जनपद अध्यक्ष महेन्द्र शर्मा, अरविन्द दुबे, अर्जुन मालवीय, प्रेमनारायण मीणा, राजेश पाल, जहाजपुरा सरपंच अरविन्द सिंह गौर सहित अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

    Share:

    मणिपुर में जिलों का नाम खुद ही बदल रहे लोग, सरकार ने दी कार्रवाई की चेतावनी

    Sun Oct 8 , 2023
    नई दिल्ली: मणिपुर सरकार (Manipur Government) ने मंजूरी लिए बिना जिलों और संस्थानों का नाम बदलने वालों को चेतावनी दी है. राज्य सरकार (state government) ने एक अधिसूचना जारी की है, जिसमें कहा गया है कि इस तरह का कदम समुदायों के बीच संघर्ष की स्थिति पैदा कर सकता है और कानून-व्यवस्था (Law and order) […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved