img-fluid

अपना दल के खिलाफ कौन षड्यंत्र रच रहा है, केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने किसकी ओर किया इशारा

January 02, 2025

लखनऊ: योगी सरकार में प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल पर विभाग में नियुक्तियों में गड़बड़ी के आरोप के बीच गुरुवार को अपना दल (एस) की लखनऊ में वार्षिक बैठक हुई. इस बैठक में अपना दल एस की राष्ट्रिय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने भी हिस्सा लिया. बैठक के बाद उन्होंने के प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि वार्षिक विशेष बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री अनुप्रिय पटेल ने प्रेस कांफ्रेंस ने दो टूक शब्दों में कहा कि उनकी पार्टी अपने नेता आशीष पटेल के साथ खड़ी है.

अनुप्रिया पटेल ने आशीष पटेल पर उनकी बहन और सिराथू से विधायक पल्लवी पटेल के आरोपों पर कहा कि ‘हमारी पार्टी के किसी भी नेता की प्रतिष्ठा पर बात आएगी तो अपना दल चुप नहीं रहेगा. किसके इशारे पर हो रहा है सब जानते हैं. सामाजिक न्याय के विषय हम हमेशा उठाएंगे. कोई भी विषय जो पिछड़ो दलितों के हक़ से जुड़ा है हम उसको उठाएंगे. जो भी यह कर रहा है वो हमें नहीं दबा सकता. हम प्रधानमंत्री के नेतृत्व में काम कर रहे हैं.


इस दौरान अनुप्रिया पटेल ने कहा कि हमें नए साल में संगठन को नई उंचाईयों पर ले जाना है. मंत्री आशीष पटेल ने आज अपने मन की पीड़ा को साझा किया. मैं बस इतना कहना चाहती हूं कि अपना दल बहुत संघर्षों से यहां तक पहुंचा है. हमनें कई चुनौतियों और असफलताओं को देखा है. कोई भी झूठे बेबुनियाद आरोप लगा कर हमारे नेता की छवि को धूमिल करना चाहेगा तो वह नहीं जीतेगा. अपना दल के ख़िलाफ़ जो षड्यंत्र चल रहे हैं, वो किसके इशारे पर चल रहे हैं, यह सभी समर्थक जानते हैं. षड्यंत्र करने वाली ताकतों को गलतफहमी है कि इनसे डर कर अपना दल सामाजिक न्याय के विषय उठाना छोड़ देगा, तो ऐसा नहीं होगा.

अनुप्रिया पटेल ने कहा कि जब भी अपना दल पिछड़ों और दलितों के हक़ पर सवाल करता है तो किसी ना किसी का पेट दर्द करने लगता है. हर एक षड्यंत्र का जवाब दिया जाएगा. हमारा संगठन अपनी ताक़त से षड्यंत्रों को जवाब देगा. दरअसल, अनुप्रिया पटेल की बहन पल्ल्वी पटेल ने अपने जीजा और मंत्री आशीष पटेल पर विभाग में 25-25 लाख रुपए में नियुक्ति करने का आरोप लगाया है. पल्लवी पटेल ने इस मामले में विधानसभा के शीतकालीन सत्र में भी उठाया था. इतना ही नहीं वे धरने पर भी बैठी थीं. हाला ही में उन्होंने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से भी मुलाक़ात कर गड़बड़ियों का मुद्दा उठा चुकी है.

Share:

मेट्रो रेल ने नए साल में दिया जोर का झटका, हर टिकट पर देना होगा 10 रुपये सरचार्ज

Thu Jan 2 , 2025
कोलकाता: देश की राजधानी दिल्‍ली के साथ ही कई अन्‍य बड़े शहरों में मेट्रो ट्रेन अपनी सेवाएं दे रही हैं. पश्चिम बंगाल की राजधानी दिल्‍ली में सबसे पहले मेट्रो ट्रेन का ऑपरेशन शुरू किया गया था. इसी मेट्रो को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. कोलकाता मेट्रो ने स्‍पेशल नाइट प्‍लान लाया है. इसका सीधा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved