img-fluid

डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस में भारत के लिए बेहतर कौन? विदेश मंत्री का जवाब सुन लोगों ने लगाए ठहाके

October 28, 2024

पुणे। अमेरिका (America) में अगला राष्ट्रपति (President)  कौन बनेगा इस सवाल पर दुनियाभर की नजरें टिकी हैं। नवंबर में मतदान के बाद जनवरी, 2025 में अमेरिका के अगले राष्ट्रपति का नाम सामने आएगा। डेमोक्रेट खेमे से भारतवंशी कमला हैरिस (Kamala Harris) प्रत्याशी हैं। कमला हैरिस राष्ट्रपति जो बाइडन के कार्यकाल में उपराष्ट्रपति के रूप में सेवाएं दे चुकी हैं। इस बार वे खुद ताल ठोक रही हैं। उनके सामने रिपब्लिकन खेमे के नेता और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) की चुनौती है। दोनों खेमे अपनी जीत को लेकर दावे कर रहे हैं। सवाल ये भी अहम है कि भारत के लिए इन दोनों नेताओं में कौन बेहतर राष्ट्रपति साबित होगा? इस सवाल पर भारतीय विदेश मंत्री (Foreign Minister) डॉ एस जयशंकर (Dr S Jaishankar) ने बेहद दिलचस्प जवाब दिया।

डोनाल्ड ट्रंप या कमला हैरिस? भारत के लिए कौन बेहतर साबित होगा
वर्तमान समय में अमेरिका पूरी दुनिया में ताकत का एक अहम केंद्र है। वहां नेतृत्व बदलने वाला है। आप विदेश मंत्री के रूप में नए नेतृत्व और उनके प्रभाव को कैसे देखते हैं? क्या आप दो प्रतिद्वंद्वियों में किसी एक नेता का नाम लेना चाहेंगे, जो भारत के लिए बेहतर साबित होगा? इस सवाल पर डॉ जयशंकर ने कहा कि चुनाव में केवल दो ही प्रत्याशी हैं। हमारे लिए सब अच्छा है क्योंकि हमने ये सुनिश्चित किया है। जयशंकर भारत सरकार की विदेश नीति और अमेरिका के साथ द्विपक्षीय संबंधों की तरफ संकेत कर रहे थे।


विदेश मंत्री के जवाब पर सभा में मौजूद तमाम लोगों ने जमकर ठहाके लगाए
गौरतलब है कि महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच पुणे में एक कार्यक्रम के दौरान विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा, ‘हमारे लिए सब अच्छे हैं।’ उन्होंने जब एक परिचर्चा के दौरान यह जवाब दिया दो सभा में मौजूद तमाम लोगों ने जमकर ठहाके लगाए। विदेश मंत्री की टिप्पणी इसलिए भी अहम है क्योंकि भारत की विदेश नीति काफी हद तक अगले राष्ट्रपति और भारत के प्रति उनके रवैये पर निर्भर रहेगी। चुनाव प्रचार के दौरान ट्रंप ने एक सभा में कहा था कि वे राष्ट्रपति बनने के बाद भारत की कंपनियों से अमेरिका में सामान के आयात पर बड़ा टैरिफ लगाएंगे।

पसंदीदा प्रत्याशी की जीत के लिए भारत में भी प्रार्थना और दुआओं का दौर
एक तरफ जहां अमेरिका को सीधे तौर पर प्रभावित करने वाले मुद्दों पर दोनों प्रत्याशी- ट्रंप और कमला हैरिस अपनी नीतियों को लेकर बयान दे रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ कमला हैरिस के भारतवंशी होने के कारण उनके प्रति भी देश के अलग-अलग तबकों में खासी दिलचस्पी है। ट्रंप और हैरिस दोनों की जीत की दुआएं मांगते हुए लोगों ने हवन-पूजन किए हैं।

अमेरिका में पांच नवंबर को होंगे चुनाव
गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति के चुनाव के लिए आगामी पांच नवंबर को मतदान कराए जाएंगे। इसके बाद चुनाव प्रक्रिया जनवरी, 2025 में पूरी हो जाएगी। इसी के साथ अमेरिका को बाइडन के बाद अगला राष्ट्रपति मिल जाएगा। बीते चुनाव में कड़े मुकाबले के बाद बाइडन ने ट्रंप को मात दी थी। हालांकि, इसके बाद कैपिटोल हिल में उपद्रव भी हुए थे, जिसे अमेरिकी राजनीतिक इतिहास का काला अध्याय माना गया।

Share:

AIIMS और बेटे अंशुमान ने बताया कैसी है शारदा सिन्हा की तबीयत

Mon Oct 28 , 2024
नई दिल्‍ली। लोक गायिका शारदा सिन्हा (Folk singer Sharda Sinha) की तबीयत बिगड़ने के बाद उनको हाल ही में दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया था। अब उनकी सेहत को लेकर एम्स (AIIMS ) दिल्ली ने अपडेट जारी किया है। एम्स दिल्ली की मीडिया प्रभारी और एनाटॉमी विभाग की प्रोफेसर डॉ. रीमा दादा ने रविवार […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved