img-fluid

WHO की गाइडलाइन: कोरोना के इलाज में कौन सी दवाएं लीनी चाहिए ?

January 18, 2022

नई दिल्‍ली। वैश्विक महामारी कोरोना का संक्रमण (global pandemic corona infection) आज पूरी दुनिया में तीसरी लहर बनकर फैल गया है। यही वजह है कि कोरोना वायरस (corona infection) का प्रकोप दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। भारत (India) सहित पूरी दुनिया में कोरोना के नए मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, हालांकि इसके इलाज के लिए वैक्‍सीन (vaccine) सहित कई दवाएं बाजार में आ गई इसके बाद भी संक्रमण फैलने से नहीं रूक रहा है।



यहां तक कि कोरोना वायरस का इलाज करने वाली दवाओं की जानकारी हर जगह उपलब्‍ध है। इसी बीच वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) ने दो दवाओं को लेकर बड़ा दावा किया है, हालांकि कोरोना वायरस का कोई स्थायी इलाज नहीं है। फिलहाल इससे बचने के दो तरीके हैं रोकथाम और एहतियात। कोरोना से बचाव के लिए मास्क पहनना और उचित स्वच्छता का पालन करना जरूरी है, हालांकि पॉजिटिव होने के बाद लक्षणों के गंभीर होने पर दवाओं का उपयोग भी उतना ही आवश्यक है। देखा जा रहा है कि कोरोना जैसे लक्षण दिखने पर बहुत से लोग डॉक्टर की सलाह लिए बिना किसी भी दवा का इस्तेमाल कर रहे हैं जोकि खतरनाक साबित हो सकता है। इन्‍हीं सबसे बचने के लिए वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) ने पिछले हफ्ते कोरोना संक्रमण के इलाज के लिए दो नई दवाओं को मंजूरी दी है।
विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुतबाकि यह दवाएं कोरोना का इलाज कर सकती हैं और नई सिफारिशों के मुताबिक 4000 मरीजों पर किए गए 7 ट्रायल के बाद इस नतीजे पर पहुंचा गया है. इन दवाओं की हकीकत और बाजार में मौजूद हर वो दवा जिसे कोरोना का इलाज बताया जा रहा है, उनमें से कौन सी आपके काम की है और कौन सी नहीं।

कोरोना के इलाज के लिए प्रभावी दवाएं
डब्ल्यूएचओ ने कोरोना के लिए कई दवाओं को मंजूरी दी है। इन दवाओं में Baricitinib, Ruxolitinib और tofacitinib, Sotrovimab, Casirivimab-imdevimab, Tocilizumab या sarilumab आदि शामिल हैं। Baricitinib, Tocilizumab या sarilumab जैसी दवाओं को संगठन के गाइडलाइन डेवलपमेंट ग्रुप (GDG) द्वारा निर्धारित किया गया है। संगठन का मानना है कि इन दवाओं से अस्पताल में भर्ती होने और मौत के जोखिम को कम किया जा सकता है।

कोरोना के इलाज के लिए किन दवाओं से बचना चाहिए
डब्ल्यूएचओ का मानना है कि कोरोना के उपार के लिए Ivermectin, Hydroxychloroquine, Lopinavir/ritonavir और Remdesivir जैसी दवाओं के इस्तेमाल से बचना चाहिए। इन दवाओं के संबंध में ऐसे सबूत नहीं मिले हैं कि यह मृत्यु दर, अस्पताल में भर्ती होने ने खतरे और अन्य कारकों को कम कर सकती हैं।

बच्चों के लिए निर्धारित कोरोना की दवाएं
WHO ने बच्चों में casirivimab और imdevimab का उपयोग करने की सिफारिश की है। सौभाग्य से बहुत कम बच्चे कोरोना से गंभीर रूप से बीमार होते हैं। बच्चों के लिए tocilizumab की भी सिफारिश की गई है। ध्यान रहे कि Sarilumab दवा को बच्चों के लिए निर्धारित नहीं किया गया है।

कौन सी दवा है सुरक्षित?
डॉक्टरो के मुताबिक ओमिक्रॉन संक्रमित ज्यादातर मरीज हल्के लक्षण वाले हैं। हल्के बुखार में कुछ लिए बिना दो दिन में ही आराम आ जाता है।100 डिग्री फारेनहाइट से ऊपर बुखार होने पर पैरासिटामोल की दवा से ही आराम आ जाता है। बच्चों को खांसी होने पर Budecort इनहेलर दिया जा सकता है। इसके अलावा गर्म तरल चीजें लेने से फायदा होता है।सरकार ने Hydroxicloroquin, Ivermectin और बाकी दवाएं लेने से साफ मना किया है।

Share:

कोरोना पर बेअसर इन दवाईयों का दो साल में अंधाधुंध सेवन, करोड़ों रुपये का हुआ कारोबार

Tue Jan 18 , 2022
नई दिल्‍ली । जिन दवाओं (drugs) को कोरोना उपचार (corona treatment) में सफल माना जा रहा था और उन्हें कोविड प्रोटोकॉल (covid protocol) में शामिल तक किया गया, उनमें से कोई भी असरदार नहीं है। एक फार्मा रिपोर्ट के अनुसार, बीते दो साल में लोगों ने ऐसी 500 करोड़ रुपये की दवाओं का सेवन भी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved