img-fluid

WHO ने जताई चिंता कहा – वैक्सीन के बाद भी ‘हर्ड इम्युनिटी’ की संभावना नहीं

January 12, 2021

बीजिंग। कोरोना संक्रमण (Coronavirus) के खिलाफ दुनिया के कई देशों में इमरजेंसी और मास वैक्सीनेशन (Covid-19 Vaccine) शुरू कर दिया गया है. जबकि अभी विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organisation-WHO) ने ये कहकर सबको चौंका दिया है कि म्यूटेटेड कोरोना वायरस और दुनिया कि स्थिति के मद्देनज़र फिलहाल कहीं भी ‘हर्ड इम्युनिटी’ की संभावना नज़र नहीं आ रही है. उधर चीन (China) में कोरोना वायरस के कारण फिर से गंभीर हालात को देखते हुए लॉकडाउन की अवधि को बढ़ा दिया गया है. साथ ही बीजिंग के करीब स्थित प्रांत में होने वाली बड़ी राजनीतिक कॉन्फ्रेंस को भी टाल दिया गयाा।

दरअसल बीजिंग के दक्षिण में स्थित गुआन (Gu’an) शहर के निवासियों को वापस से मंगलवार से घर के भीतर ही रहने के निर्देश दिए गए हैं. यह निर्देश फिलहाल सात दिनों के लिए है जो देश भर के विभिन्न प्रांतों में विशेषकर वुहान में पुनः लागू किया गया है. वुहान में पिछले साल महामारी की शुरुआत के बाद 11 मिलियन लोगों को 76 दिनों के लिए लॉकडाउन के तहत घरों में बंद कर दिया गया था. Hebei में हर साल फरवरी में होने वाले पीपुल्स कांग्रेस और इसकी एडवाजरी बॉडी की मीटिंग को भी टाल दिया. अभी ये तय नहीं है कि ये कॉन्फ्रेंस दोबारा कब होगी. पिछले साल चीन (China) में मार्च में होने वाले नेशनल पीपुल्स कांग्रेस और इसकी एडवाइजरी की बैठक को मई तक टाल दिया था. इसके सत्र की अवधि को कम कर दिया गया।

निराश है WHO
सोमवार को एक मीडिया ब्रीफिंग में, डॉ. सौम्या स्वामीनाथन ने कहा कि निकट भविष्य में कई देशों को कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए शारीरिक दूरी समेत अन्य सख्त उपायों पर ही निर्भर होना ही होगा. हाल फिलहाल , ब्रिटेन, अमेरिका, फ्रांस, कनाडा, जर्मनी, इजरायल और नीदरलैंड समेत अन्य देशों ने अपने नागरिकों को कोरोना का टीका लगाना शुरू कर दिया है. स्वामीनाथन ने ये भी कहा कि भले ही वैक्सीन संवेदनशील लोगों की रक्षा करना शुरू कर दे,पर फिर भी हम 2021 में हर्ड इम्यूनिटी विकसित नहीं कर पाएंगे. और यदि कही दूसरी जगहों पर विकसित हो भी जाती है तो भी यह दुनियाभर के लोगों की रक्षा करने वाला नहीं है ।
वैज्ञानिक के अनुसार आमतौर पर हर्ड इम्यूनिटी के लिए लगभग 70% टीकाकरण दर की आवश्यकता होती है. इससे किसी बीमारी के खिलाफ पूरी आबादी सुरक्षित हो जाती है लेकिन कोरोना काफी ज़्यादा संक्रामक है, और इसी कारण 70 फीसद से बात नहीं बनेगी।

WHO के महानिदेशक के सलाहकार डॉ. ब्रूस आयलवर्ड ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र की स्वास्थ्य एजेंसी उम्मीद कर रही है कि कोरोना वायरस टीकाकरण इस महीने के अंत में या फरवरी में दुनिया के कुछ गरीब देशों में शुरू हो सकता है. वैश्विक समुदाय से सभी देशों तक टीकों की पहुंच सुनिश्चित करने के लिए और अधिक प्रयास करने का आह्वान किया. उन्होंने आगे कहा है कि WHO को कमजोर आबादी के टीकाकरण शुरू करने के लिए विशेष रूप से टीका निर्माताओं के सहयोग की आवश्यकता है ।

नए निर्देश जारी किये चीन ने
स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि एक शादी समारोह के दौरान 300 से अधिक कोविड-19 के मामले सामने आए हैं. बीजिंग में एक नया संक्रमण का मामला सामने आया है. संक्रमण के हालात को देखते हुए नागरिकों को अभी यात्रा न करने के निर्देश दिए गए हैं, स्कूलों को बंद करने के निर्देश दिए गए हैं. इसके अलावा टेस्टिंग में तेजी लाने को कहा गया है.इसके साथ ही देश में अब तक कुल संक्रमितों की संख्या 87,591 हो गई और मरने वालों की संख्या 4,634 है।

World Health Organisation के वैज्ञानिक गुरुवार को चीन पहुंचेगे और 2019 के अंत में संक्रमण की शुरुआत के कारणों की जांच करेंगे।

Share:

थाईलैंड ओपन: पीवी सिंधु पहले दौर में बाहर

Tue Jan 12 , 2021
बैंकॉक। साल के पहले बैडमिंटन टूर्नामेंट थाईलैंड ओपन में भारत के लिए लगातार बुरी खबरें आ रही हैं। साइना नेहवाल और एचएस प्रणय के कोरोना संक्रमित होने के बाद अब देश की टॉप शटलर पीवी सिंधु पहले दौर में हार कर बाहर हो गईं हैं।  रियो ओलंपिक की सिल्वर मेडलिस्ट सिंधु को पहले दौर के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved