img-fluid

WHO से कोरोना दवाएं बेचने के लिए नियमों में छूट की मांग हुई

October 05, 2020

वियना । विकासशील देशों में कोविड-19 की दवाओं का उत्पादन आसान बनाने के लिए विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) से नियमों में राहत की मांग की जा रही है। यह मांग भारत और दक्षिण अफ्रीका ने की है । दोनों देशों ने इन दवाओं के मामले में बौद्धिक संपदा नियमों से छूट देने को कहा है।

भारत और दक्षिण अफ्रीका ने डब्ल्यूटीओ को इस संबंध में पत्र लिखा है । डब्ल्यूटीओ की वेबसाइट पर उपलब्ध इस पत्र में कहा गया है कि कोविड-19 से निपटने के लिए नई जांच, दवाएं और वैक्सीन बनाई जा रही हैं। प्रश्न यह उठ रहा है कि वैश्विक स्तर पर मांग को देखते हुए किफायती दाम पर पर्याप्त मात्रा में और तेजी से इनकी उपलब्धता कैसे सुनिश्चित होगी।

दोनों देशों का कहना है कि विकासशील देश महामारी से बहुत प्रभावित हुए हैं और यहां किफायती दवाओं की उपलब्धता के रास्ते में पेटेंट समेत विभिन्न बौद्धिक संपदा अधिकारों से अड़चन आएगी। अभी यह जानकारी नहीं दी गई है कि भारत और दक्षिण अफ्रीका की मांग को और कितने देशों का समर्थन मिला है।

उल्‍लेखनीय है कि कोरोना से दुनिया भर में अबतक 35,393,778 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके है। जबकि इस खतरनाक वायरस के कारण 1,041,780 लोगों की मौत हो चुकी है। दुनिया में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित देश अमेरिका है, जहां अबतक 7,636,912 मामले हैं, वहीं 214,611 लोगों ने अपनी जान गंवा दी और 4,849,038 लोग इस वायरस को हराने में कामयाब हुए हैं।

वहीं, कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित दुसरा देश भारत है यहां अबतक 6,622,180 लोग संक्रमित हो चुके है वहीं 102,714 लोगों की मौत हो चुकी है और ठीक होने वालों की संख्या 5,583,453 है। तीसरे नंबर पर इस वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित देश ब्राजिल है यहां अबतक 4,915,289 लोग संक्रमित हुए है और 146,375 लोगों की मौत हुई जबकि 4,263,208 ठीक हुए है। चौथे नबंर पर रूस देश है जहां 1,215,001 लोग संक्रमित है और अबतक 21,358 लोगों की मौत हो चुकी है, 979,143 ठीक होकर घर लौट चुके हैं।

Share:

आतंकी हमले में असम राइफल्स का जवान शहीद

Mon Oct 5 , 2020
इटानगर । अरुणाचल प्रदेश के चांगलांग जिले में संदिग्ध आतंकियों द्वारा घात लगाकर किए गए हमले में असम राइफल्स का एक जवान शहीद हो गया और एक अन्य जवान घायल हो गया। इटानगर में पुलिस अधिकारियों ने कहा कि अर्धसैनिक बल के जवान पानी के टैंकर से पीने का पानी लेने के लिए गए थे। […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved