मास्को । विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कहा कि कोरोना महामारी जिस तरह से विकसित हो रही है उससे पता चलता है कि यह वायरस कभी भी पूरी तरह से खत्म नहीं होगा। समाचार एजेंसी तास ने सोलोविएव लाइव यूट्यूब चैनल पर रूस में डब्ल्यूएचओ (World Health Organization) की प्रतिनिधि मेलिता वुजनोविक (Melita Vujnovic) के हवाले से बताया कि यह वायरस एक स्थानिक बीमारी के रूप में आबादी में संचारित होता रहेगा।
उन्होंने कहा कोरोना वायरस एक स्थानिक बीमारी बनने की राह पर है। इसका अर्थ है कि यह कभी खत्म नहीं होगा। हमें यह सीखना होगा कि इसका इलाज कैसे किया जाए और इससे खुद की रक्षा कैसे की जाए।
मेलिता वुजनोविक ने कहा कि अभी सबसे अहम संक्रमण को रोकने और इसकी चपेट में आने वालों की संख्या को कम करने की आवश्यकता है। अगर ऐसा नहीं किया जाता है तो नए रूप में वैरिएंट अप्रत्याशित तरीके से सामने आएंगे।मेलिता वुजनोविक ने यह भी कहा कि अभी तक जो साक्ष्य मिले हैं उससे स्पष्ट होता है कि ओमिक्रोन वैरिएंट अन्य की तुलना में कम गंभीर है लेकिन इसके खतरे को कम करके नहीं आंका जाना चाहिए। कोरोना वायरस को लेकर किसी भी तरह की कोताही भारी पड़ सकती है।
मेलिता ने कहा टीकाकरण के अलावा, अब अन्य सुरक्षा उपायों का भी पालन करना अत्यंत महत्वपूर्ण है जिनमें मास्क पहनना और नियमित अंतराल पर इसे बदलना, कमरों को हवादार करना और सीमित स्थानों में लोगों की भीड़ से बचना शामिल है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved