img-fluid

WHO का दावा-यूरोप में कोविड महामारी का प्रकोप अब शांति के दौर में प्रवेश कर रहा

February 04, 2022

लंदन। दिसंबर के अंत से जनवरी के दूसरे सप्ताह तक कोविड संक्रमण (covid infection) की भयावहता से जूझ रहे यूरोप में अब हालात सुधरने लगे(Things are starting to improve in Europe) हैं। डब्ल्यूएचओ (WHO) ने भी दावा किया है कि कोविड(Covid) ने यूरोप (Europe) में एक तरह से युद्धविराम कर दिया है। डब्ल्यूएचओ (WHO) के यूरोप निदेशक डॉ. हैंस क्लूज(Europe Director Dr. Hans Kluge) का कहना है कि यूरोप (Europe) में कोविड महामारी (covid pandemic) का प्रकोप अब लंबी अवधि के लिए शांति के दौर में प्रवेश कर रहा है।



डॉ. क्लूज ने इसके पीछे व्यापक टीकाकरण, ठंड में कमी और ओमिक्रॉन के कम घातक होने सहित अन्य वजहों का जिक्र करते हुए कहा कि आने वाले वक्त को कोविड की तरफ से ‘युद्धविराम’ के तौर पर देखा जाना चाहिए। कोविड संक्रमण के मामलों में कमी के साथ ही तमाम यूरोपीय देशों ने कोविड संक्रमण की रोकथाम के लिए लगाए कड़े प्रतिबंधों में भी ढील देना शुरू कर दिया है।
यूरोपियन यूनीयन में डेनमार्क ने सबसे पहले प्रतिबंधों को हटाया और मास्क की अनिवार्यता को खत्म कर दिया। इसके बाद गुरुवार नार्वे और स्वीडन ने प्रतिबंधों में ढील देने का एलान किया।

Share:

यूक्रेन बन रहा युद्ध का मैदान?, अमेरिका और रूस ने सैन्‍य शक्ति को सीमा पर किया तैनात

Fri Feb 4 , 2022
वाशिंगटन। अमेरिका (America) और रूस(Russia) के बीच यूक्रेन (Ukraine) को लेकर जारी रस्साकशी धीरे-धीरे युद्ध की तरफ बढ़ (heading to war) रही है। दोनों देश कूटनीतिक प्रयासों की विफलता (failure of diplomatic efforts) के बाद कदम दर कदम युद्ध के करीब बढ़ रहे हैं। अमेरिकी रक्षा मंत्रालय (US Department of Defense) के प्रेस सचिव जॉन […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved