लंदन। दिसंबर के अंत से जनवरी के दूसरे सप्ताह तक कोविड संक्रमण (covid infection) की भयावहता से जूझ रहे यूरोप में अब हालात सुधरने लगे(Things are starting to improve in Europe) हैं। डब्ल्यूएचओ (WHO) ने भी दावा किया है कि कोविड(Covid) ने यूरोप (Europe) में एक तरह से युद्धविराम कर दिया है। डब्ल्यूएचओ (WHO) के यूरोप निदेशक डॉ. हैंस क्लूज(Europe Director Dr. Hans Kluge) का कहना है कि यूरोप (Europe) में कोविड महामारी (covid pandemic) का प्रकोप अब लंबी अवधि के लिए शांति के दौर में प्रवेश कर रहा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved