जिनेवा । विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के प्रमुख तेद्रोस अदहानोम गेब्रेयेसस (Tedros Adhanom Ghebreyesus) ने सोमवार को भारत (India) के बढ़ते कोविड-19 संकट (Covid-19 Crisis) को लेकर अलर्ट किया. उन्होंने मौजूदा हालात को “दिल तोड़ने से परे” बताया.
डब्ल्यूएचओ प्रमुख ने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन महामारी से लड़ने के लिए भारत को अतिरिक्त स्टाफ और सप्लाई भेज रहा है. डब्ल्यूएचओ प्रमुख ने कहा, “कई इलाकों में संक्रमण और मौतों में कुछ गिरावट देखी गई है. लेकिन कई देशों को अभी भी कोविड-19 के गंभीर संकट का सामना करना पड़ रहा है. भारत में स्थिति दिल तोड़ने वाली है.”
तेद्रोस अदहानोम गेब्रेयेसस ने बताया, “हम जो कुछ भी कर सकते हैं, वो कर रह हैं. जरूरी उपकरण और सप्लाई मुहैया कराई जा रही है. साथ ही हजारों ऑक्सीजन कंटेंडर्स और मोबाइल फिल्ड हॉस्पिटल और प्रयोगशाला की सप्लाई की गई है. डब्ल्यूएचओ ने कोविड-19 महामारी काल में मदद करने के लिए पोलियो और तपेदिक सहित विभिन्न कार्यक्रमों के 2,600 से अधिक विशेषज्ञों को भारत भेजा है. ये लोग भारतीय स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ काम करेंगे.”
मुश्किल की इस घड़ी में कई देश भारत के साथ खड़े हो गए हैं. अमेरिका, ब्रिटेन, UAE और सिंगापुर जैसे देश भारत की मदद के लिए आगे आए हैं. संकट की इस घड़ी में अमेरिका ने कहा है कि वह कोविशील्ड वैक्सीन के उत्पादन के लिए भी भारत को जरूरी कच्चे माल की आपूर्ति करेगा ताकि वैक्सीन के उत्पादन के काम में तेजी लाई जा सके. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा है कि अमेरिका भारत की मदद करने को लेकर दृढ़-संकल्पित है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved