• img-fluid

    WHO प्रमुख टेड्रोस अधनोम ने किया कोरोना से विश्‍व के सभी देशों को सावधान, कहा-प्रतिबंधों में कोई ढील न दें

  • February 15, 2021


    जिनेवा । विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO)के प्रमुख टेड्रोस अधनोम घेब्रेसियस (Tedros Adhanom Ghebresius) ने विश्‍व के सभी देशों को सावधान करते हुए कहा है कि कोरोना (Corona) वायरस के मामलों में दुनियाभर में आई कमी प्रोत्साहित करने वाली है, लेकिन कोविड-19 (Covid-19) को फैलने से रोकने में मददगार रहे प्रतिबंधों में ढील नहीं दी जानी चाहिए। घेब्रेसियस ने कि दुनियाभर में संक्रमण के मामलों में लगातार चौथे सप्ताह कमी आई है और मृतकों की संख्या में भी लगातार दूसरे सप्ताह कमी आई है। इसके बाद भी इसके संक्रमण का खतरा अभी भी बहुत व्‍यापक तौर पर बना हुआ है।

    उन्होंने कहा, ऐसा प्रतीत होता है कि संक्रमितों और मृतकों की संख्या में यह कमी जन स्वास्थ्य संबंधी कदमों को सख्ती से लागू किए जाने के कारण आई है। हम सभी संख्या में आई कमी से उत्साहित हैं, लेकिन मौजूदा स्थिति से संतुष्ट हो जाना वायरस जितना ही खतरनाक होगा। अधनोम घेब्रेसियस ने कहा, अभी वह समय नहीं आया है कि कोई भी देश प्रतिबंधों में ढील दें। अब यदि किसी की मौत होती है तो यह और भी अधिक त्रासदीपूर्ण होगा क्योंकि टीके लगने आरंभ हो गए हैं।



    डब्ल्यूएचओ ने बताया कि दुनियाभर में संक्रमण के 19 लाख नए मामले सामने आए हैं जबकि इससे पूर्व सप्ताह में यह संख्या 32 लाख थी। उन्होंने कहा कि संक्रमण के संभावित स्रोत का पता लगाने के लिए हाल में चीन की यात्रा करने वाला डब्ल्यूएचओ विशेषज्ञ मिशन अपने अध्ययन का सार अगले सप्ताह पेश करेगा।

    Share:

    Ananya Pandey संग लंच डेट पर पहुंचे ईशान खट्टर

    Mon Feb 15 , 2021
    बॉलीवुड के दो उभरते हुए सितारे अनन्या पांडे और ईशान खट्टर फिल्म ‘खाली पीली’ में एक साथ नजर आए थे। लेकिन एक बार फिर अनन्या पांडे और ईशान खट्टर एक साथ नजर आए। बो भी कम जब वैलेंटाइंस डे हो। View this post on Instagram   A post shared by deluxeBollywood (@deluxebollywood__) बता दें कि […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved