• img-fluid

    WHO चीफ ने कहा- केम छो, मजा मा…’, गुजराती बोलते देख मुस्कुराने लगे PM मोदी

  • April 20, 2022

    जामनगर । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने आज गुजरात (Gujarat) के जामनगर में WHO ग्लोबल सेंटर फॉर ट्रेडिशनल मेडिसिन का उद्घाटन किया। इस मौके पर मॉरिशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ और विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के महानिदेशक डॉक्टर टेड्रोस घेब्रेयसस (Tedros Ghebreyesus) भी मंच पर उपस्थित रहे। इस दौरान डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक ने वहां मौजूद लोगों का गुजराती भाषा (gujarati language) में स्वागत किया जिसे सुनकर पीएम मोदी भी मुस्कुराते नजर आए। उन्‍होंने तालियों से उनके भाषण का स्‍वागत किया। घेब्रेयेसस के गुजराती बोलने से सभा में मौजूद लोगों ने भी तालियों से उनका स्‍वागत किया। वहीं, इस घटना का वीडियो भी लोगों के दिलों के छू गया है और यह सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।


    टेड्रोस ने कहा डब्ल्यूएचओ-ग्लोबल सेंटर फॉर ट्रेडिशनल मेडिसिन जिसे हम लॉन्च कर रहे हैं, वह साक्ष्य-आधारित पारंपरिक चिकित्सा को मजबूत करने के लिए विज्ञान की शक्ति का उपयोग करने में मदद करेगा। इस महत्वपूर्ण पहल का समर्थन करने में मैं पीएम मोदी और भारत सरकार का आभारी हूं।

    डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक डॉ. टेड्रोस अदानोम घेब्रेयसस गांधीनगर में बुधवार को ग्लोबल आयुष इन्वेस्टमेंट एंड इनोवेशन समिट के उद्घाटन समारोह में हिस्सा लेंगे। पीएम मोदी, सरकार के मंत्री समेत कई दिग्‍गज इस समिट में मौजूद रहेंगे। इस तीन दिवसीय समारोह में 90 से अधिक वक्ता और 100 से अधिक प्रदर्शक शामिल हो रहे हैं। यह समिट वेलनेस उद्योग से जुड़े स्टार्टअप इकोसिस्टम में नवाचार, शोध और विकास को बढ़ावा देने के लिए निवेश की संभावनाएं तलाशने में मदद करेगा।

    Share:

    गुरु तेग बहादुर जयंती पर एक पुरानी प्रथा तोड़ेंगे PM मोदी, लाल किले से करेंगे राष्ट्र को संबोधित

    Wed Apr 20 , 2022
    नई दिल्ली। नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) सूर्यास्त (sunset) के बाद मुगल-युग के स्मारक लाल किले (Red Fort) पर भाषण देने वाले भारत के पहले प्रधानमंत्री (Prime minister) होने वाले हैं। गुरु तेग बहादुर की 400 वीं जयंती के मौके पर गुरुवार रात पीएम मोदी लाल किले से राष्ट्र को संबोधित करेंगे। हालांकि प्रधानंमत्री लाल किले […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved