img-fluid

गरीब देशों में वैक्‍सीनेशन बढ़ाने Covovax वैक्सीन को WHO ने दी इमरजेंसी यूज की मंजूरी

December 18, 2021

नई दिल्‍ली। कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन( new variant of corona virus omicron) खतरे के बीच WHO ने सीरम इंस्टीट्यूट (Serum Institute) की वैक्सीन Covovax को इमरजेंसी यूज की मंजूरी (Covovax approved for emergency use) दे दी है. अदार पूनावाला (Adar Poonawalla) ने ट्वीट कर इस फैसले की जानकारी दी है. उन्होंने बताया है कि कोरोना की लड़ाई में एक और बड़ा फैसला ले लिया गया है. उन्होंने बताया कि Covovax वैक्सीन ज्यादा असरदार और सुरक्षित है.
जानकारी के मुताबिक Covovax वैक्सीन को सीरम इंस्टीट्यूट (Serum Institute) ने Novavax कंपनी के साथ मिलकर तैयार किया है. जितने भी ट्रायल अभी तक किए गए हैं, ये वैक्सीन काफी असरदार साबित हुई है. इसी वजह से WHO ने 9वीं वैक्सीन को इमरजेंसी यूज की मंजूरी दे दी है. WHO का कहना है कि कम इनकम वाले देशों को इन वैक्सीन से काफी फायदा (Low-income countries will benefit greatly from these vaccines) होगा और वहां पर कम समय में तेज टीकाकरण किया जाएगा.



इस बारे में WHO की Dr Mariângela Simão बताती हैं कि नए वेरिएंट के बीच वैक्सीन ही एक असरदार टूल है जो लोगों को गंभीर बीमारियों से बचा सकता है. उन्होंने ये भी बताया कि Covovax वैक्सीन को इसलिए मंजूरी दी गई है कि जिससे कम इनकम वाले देशों में टीकाकरण की स्थिति को सुधारा जा सके. उनके मुताबिक 41 देश ऐसे हैं जहां पर अभी भी 10 प्रतिशत से भी कम टीकाकरण चल रहा है, वहीं 98 देश ऐसे भी सामने आए हैं जहां पर 40 प्रतिशत के आंकड़े को नहीं छुआ गया है.

फुल लाइसेंस के लिए रहेगा इंतजार
वैसे कुछ समय पहले ही नोवावैक्स-एसआईआई की इस वैक्सीन को इंडोनेशिया और फिलीपींस में भी इमरजेंसी यूज की मंजूरी दे दी गई है. भारत में भी आपातकाल इस्तेमाल के लिए आवेदन कर दिया गया है. कंपनी ने साफ कर दिया है कि कोरोना की लड़ाई में कोवोवैक्स वैक्सीन निर्णायक भूमिका निभाने वाली है.
कोवोवैक्स वैक्सीन की बात करें तो इसे 2 से 8 °C के तापमान में रखा जा सकता है. इस वैक्सीन का ज्यादा असर तब होगा जब इसकी दो डोज दी जाएंगी. वैसे सीरम की इस वैक्सीन को भी तब हरी झंडी दिखाई गई है जब इसके फेज 2 और 3 के ट्रायल के नतीजों को अच्छे से स्टडी किया गया. कई एक्सपर्ट और WHO की टीम ने काफी रिसर्च के बाद कोवोवैक्स वैक्सीन को इमरजेंसी यूज की मंजूरी दी है. लेकिन अभी फुल लाइसेंस के लिए कंपनी को लगातार WHO को वैक्सीन से जुड़े जरूरी डेटा देने होंगे.

Share:

ब्रिटेन में बीते 24 घंटों में आए 93 हजार करोनो केस, 111 ने दम तोड़ा

Sat Dec 18 , 2021
लंदन। दुनियाभर के देशों में ओमिक्रॉन का खतरा(Omicron Variant) लगातार बढ़ रहा है. ब्रिटेन (Britain) में शुक्रवार को कोरोना के 93 हजार से ज्‍यादा केस दर्ज (Britain more than 93 thousand corona cases)किए गए, जो लगातार तीसरे दिन के रिकॉर्ड मामले हैं. कोरोना के नए मरीजों के बाद ब्रिटेन (Britain) में कोरोना से संक्रमित होने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved