img-fluid

WHO का अलर्ट: भारत की कफ सिरप को अब इराक ने किया बैन!

August 09, 2023

नई दिल्‍ली (New Delhi)। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने भारत में बनी एक और कफ सिरप (cough syrup) को जानलेवा बताते हुए अलर्ट जारी कर दिया है। इस कफ सिरप को लेकर इराक (Iraq) की ओर से आपत्ति जताई गई थी। पिछले 10 महीने में पांचवीं बार किसी भारतीय दवाई पर बैन लगाया जा सकता है।

भारतीय कफ सिरप दवाओं को लेकर दुनिया भर के देश चिंतित है। 7 अगस्त को इराक ने भी कहा कि भारतीय फर्म में बनी दवा को जब लैब में टेस्ट किया गया तो पाया कि ये कफ सिरप ना सिर्फ दूषित हैं बल्कि घातक भी हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी भारत में बने कफ सिरप को लेकर एक बार फिर अलर्ट जारी किया है। बीते दस महीने में ये पांचवीं बार है जब WHO ने भारतीय कफ सिरप को लेकर अलर्ट जारी किया है।



रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, हाल ही में इराक में जिस कफ सिरप को बैन करने की बात की जा रही है उसे फोरर्ट्स इंडिया लेबोरेटरीज प्राइवेट लिमिटेड की तरफ से डैबीलाइफ फार्मा प्राइवेट लिमिटेड ने तैयार किया था. WHO ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि इस कफ सिरप में एथिवीन ग्लाइकॉल और डायथिलीन ग्लाइकॉल दोनों केमिकल की मात्रा तय सीमा से 0.10 फीसदी ज्यादा डाली गई है. ये किसी के लिए भी खतरनाक हो सकती है. विश्व स्वास्थ्य संगठन का कहना है कि इसके इस्तेमाल से ना सिर्फ लोगों की तबियत गंभीर रूप से खराब हो सकती है, बल्कि उसकी मृत्यु भी हो सकती है।

सबसे पहले अक्टूबर 2022 में गांबिया में जब 70 बच्चों की मौत हुई तो उसे हरियाणा की मेडन फार्मा द्वारा निर्मित कफ सिरप से जोड़कर देखा गया. उस वक्त भी WHO ने इस मेडिकल प्रोडक्ट को लेकर अलर्ट जारी किया था. इसके बाद दिसंबर 2022 में उज्बेकिस्तान सरकार ने आरोप लगया कि उसके यहां हुए 18 बच्चों की मौत का जिम्मेदार मैरियन बायोटेक लिमिटेड है। फिर अप्रैल 2023 में WHO ने मार्शल आइलैंड्स और माइक्रोनेशिया में बिक रहे क्यूपी फार्माकेम के सिरप पर सवाल उठाए थे और उसे मिलावटी बताया था. इसके बाद जून 2023 में कैमरून में जब एक दर्जन से ज्यादा बच्चों की मौत हुई तो उसे भी भारत में निर्मित कफ सिरप से जोड़कर देखा गया।

Share:

टकराव की स्थिति-ताइवान के आसपास मंडराये चीन के युद्धक विमान

Wed Aug 9 , 2023
ताइपे (Taipei)। चीन और ताइवान के बीच टकराव (China-Taiwan conflict) बढ़ सकती है। चीन अपनी विस्तारवादी नीति (expansionist policy)  के तहत लगातार ताइवान पर दवाब बना रहा है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ताइवानी रक्षा मंत्रालय ने सोमवार और मंगलवार के बीच ताइवान के आसपास 11 चीनी सैन्य विमानों और पांच युद्धक जहाजों (warships) को ट्रैक […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved