नई दिल्ली (New Delhi)। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने भारत में बनी एक और कफ सिरप (cough syrup) को जानलेवा बताते हुए अलर्ट जारी कर दिया है। इस कफ सिरप को लेकर इराक (Iraq) की ओर से आपत्ति जताई गई थी। पिछले 10 महीने में पांचवीं बार किसी भारतीय दवाई पर बैन लगाया जा सकता है।
भारतीय कफ सिरप दवाओं को लेकर दुनिया भर के देश चिंतित है। 7 अगस्त को इराक ने भी कहा कि भारतीय फर्म में बनी दवा को जब लैब में टेस्ट किया गया तो पाया कि ये कफ सिरप ना सिर्फ दूषित हैं बल्कि घातक भी हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी भारत में बने कफ सिरप को लेकर एक बार फिर अलर्ट जारी किया है। बीते दस महीने में ये पांचवीं बार है जब WHO ने भारतीय कफ सिरप को लेकर अलर्ट जारी किया है।
सबसे पहले अक्टूबर 2022 में गांबिया में जब 70 बच्चों की मौत हुई तो उसे हरियाणा की मेडन फार्मा द्वारा निर्मित कफ सिरप से जोड़कर देखा गया. उस वक्त भी WHO ने इस मेडिकल प्रोडक्ट को लेकर अलर्ट जारी किया था. इसके बाद दिसंबर 2022 में उज्बेकिस्तान सरकार ने आरोप लगया कि उसके यहां हुए 18 बच्चों की मौत का जिम्मेदार मैरियन बायोटेक लिमिटेड है। फिर अप्रैल 2023 में WHO ने मार्शल आइलैंड्स और माइक्रोनेशिया में बिक रहे क्यूपी फार्माकेम के सिरप पर सवाल उठाए थे और उसे मिलावटी बताया था. इसके बाद जून 2023 में कैमरून में जब एक दर्जन से ज्यादा बच्चों की मौत हुई तो उसे भी भारत में निर्मित कफ सिरप से जोड़कर देखा गया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved