img-fluid

WHO ने चीन को दी सलाह, लोग तीसरी डोज भी लगवाएं!

October 12, 2021

बीजिंग/वॉशिंगटन। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) समय समय पर गाइड लाइन जारी करता रहता है। लेकिन इस बार विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) चीन का नसीहत दी है कि 60 साल से अधिक उम्र के लोग जिन्हें चीनी वैक्सीन (Chiense Vaccine) की दोनों डोज लग चुकी हैं, उन्हें कोरोना वैक्सीन (Covid-19 Vaccine) की एक तीसरी खुराक भी दी जानी चाहिए। डब्ल्यूएचओ की वैक्सीन एडवाइजरी ने सोमवार को इम्यूनो कॉम्प्रोमाइज्ड यानी कमजोर इम्यून सिस्टम वाले लोगों को डब्ल्यूएचओ की ओर से अधिकृत सभी कोविड-19 टीकों की एक अतिरिक्त खुराक देने की सिफारिश की। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की रणनीतिक टीकाकरण पर विशेषज्ञों के सलाहकार समूह ने कहा कि मध्यम और गंभीर रूप से कमजोर इम्यून सिस्टम वाले लोगों को एक अतिरिक्त खुराक दी जानी चाहिए।



WHO ने कहा कि 60 से अधिक लोग, जो चीन की सिनोवैक और सिनोफार्म (Sinovac and Sinopharm) वैक्सीन लगवा चुके हैं, उन्हें कोविड-19 टीके (Covid-19 Vaccine) की तीसरी खुराक दी जानी चाहिए। समूह ने कहा कि ‘सिनोवैक और सिनोफार्म वैक्सीन के लिए होमोलॉगस वैक्सीन की एक अतिरिक्त (तीसरी) खुराक 60 साल से अधिक उम्र के लोगों को दी जानी चाहिए।

Share:

दशहरा पर 3 और दीपावली  पर 5 दिनों तक स्कूलों में रहेगा अवकाश

Tue Oct 12 , 2021
इन्दौर। स्कूलों में कक्षाओं का संचालन अभी पूरी क्षमता के साथ नहीं हो रहा है। ऑनलाइन-ऑफलाइन पढ़ाई (online-offline studies) चल रही है। इसी बीच स्कूल शिक्षा विभाग ने दशहरे (Dussehra) पर 3 और दीपावली (Diwali) पर 5 दिन अवकाश घोषित किया है। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) स्कूल शिक्षा विभाग ने दशहरा और दीपावाली के साथ ही […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved