img-fluid

WHO-यूरोप में बीते सप्‍ताह कोविड केसों में 11 प्रतिशत की वृद्धि

November 25, 2021

जिनेवा। विश्व स्वास्थ्य संगठन World Health Organization (WHO) ने कहा है कि पिछले सप्ताह यूरोप (Europe) में कोरोना संक्रमण (Corona infection) के मामलों में 11 प्रतिशत की वृद्धि(Corona infection cases increase by 11 percent) हुई। उसने कहा, यूरोप (Europe) दुनिया का यह एकमात्र ऐसा क्षेत्र है जहां कोविड-19 (covid-19) के मामले अक्तूबर के मध्य से लगातार बढ़ रहे हैं। डब्ल्यूएचओ (WHO) ने महामारी को लेकर साप्ताहिक मूल्यांकन में कहा कि विश्व स्तर पर संक्रमण के मामलों व मौतों में करीब 6 फीसदी की वृद्धि हुई है।



संयुक्त राष्ट्र की स्वास्थ्य एजेंसी(United Nations health agency) ने बताया कि पिछले सप्ताह संक्रमण के लगभग 36 लाख मामले आए तथा 51,000 लोगों की मौतें हुईं। डब्ल्यूएचओ के यूरोप के निदेशक डॉ. हैंस क्लूज ने आगाह किया है कि जल्द एहतियाती कदम नहीं उठाए गए तो महाद्वीप में वसंत के मौसम तक 7,00,000 और मौतें हो सकती हैं।
क्लूज ने कहा, यूरोपीय क्षेत्र कोविड-19 महामारी की मजबूत गिरफ्त में बना हुआ है। उन्होंने देशों से टीकाकरण बढ़ाने और ‘लॉकडाउन के अंतिम उपाय’ से बचने के लिए मास्क लगाने व सामाजिक दूरी जैसे अन्य उपाय अपनाने का आह्वान किया।

Share:

भगवान विष्णु पर लिखी इस किताब की मुस्लिम-ईसाई भी कर रहे तारीफ

Thu Nov 25 , 2021
केपटाउन। दक्षिण अफ्रीका (South Africa) की पंडित लुसी सिगबान(Lucy Sigaban) ने हिंदुओं के अराध्य भगवान विष्णु (Hindu god Vishnu) पर एक किताब लिखी (wrote the book) है, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है. खास बात ये है कि किताब न सिर्फ हिंदुओं (Hindu) बल्कि अन्य धार्मिक समुदायों के लोगों में भी फेमस हो गई […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved