वॉशिंगटन । व्हाइट हाउस (White House) की प्रेस सचिव जेन साकी ने रविवार को बताया कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित (Covid-19 Infection) हो गई हैं. उनमें संक्रमण के हल्के लक्षण देखे गए हैं. 42 साल की साकी ने कहा कि वह आखिरी बार अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन (Presiden Joe Biden) के संपर्क में आई थीं. वह मंगलवार को उनसे मिली थीं. हालांकि दोनों 6 फीट की दूरी पर थे. और दोनों ने ही मास्क लगाया हुआ था. राष्ट्रपति बाइडन अक्सरर कोरोना जांच कराते रहते हैं. उन्होंने शनिवार को भी अपनी जांच कराई थी, तब उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी. इस बात की जानकारी व्हाइट हाउस ने दी है.
इस समय जो बाइडन जी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए इटली के रोम शहर में गए हैं. इसके बाद वह सोमवार को सीओपी-26 सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए स्कॉटलैंड के ग्लासगो शहर (Glasgow Climate Program) पहुंचेंगे. यहां संयुक्त राष्ट्र वैश्विक जलवायु सम्मेलन या कान्फ्रेंस ऑफ पार्टी 26 (सीओपी26) का आयोजन हो रहा है. साकी भी बाइडेन के साथ रोम दौरे पर जाने वाली थीं. लेकिन आखिरी वक्त पर उनकी योजना रद्द हो गई. क्योंकि साकी को पता चला कि उनके परिवार के सदस्य कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं.
साकी ने कहा, ‘जब से मुझे पता चला है कि मेरे परिवार के लोग कोरोना वायरस से संक्रमित मिले हैं. तभी से मैं क्वारंटीन हूं. मेरी कोविड रिपोर्ट बुधवार, गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार को निगेटिव आई थी. हालांकि आज मेरी कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. बुधवार से व्हाइट हाउस के कर्मचारियों और राष्ट्रपति या वरिष्ठ सदस्यों के साथ मेरा व्यक्तिगत रूप से निकट संपर्क नहीं हुआ है. और आखिरी बार इनके संपर्क में आने से लगातार चार दिन पहले तक रिपोर्ट निगेटिव आई है. मैं आज पारदर्शिता के लिए बता रही हूं कि मैं कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई हूं.’
रोजाना हो रही स्टाफ की जांच
जो बाइडन के साथ यात्रा कर रहे व्हाइट हाउस के स्टाफ और दूसरे लोगों की रोजाना कोरोना जांच हो रही है. इसके अलावा इन सभी का पूर्ण टीकाकरण भी हो गया है. कई अधिकारियों को बूस्टर डोज लग गई है. क्योंकि इन्हें अपने काम के कारण लगातार यात्रा करनी होती है. अमेरिकियों के लिए तीसरी डोज (बूस्टर डोज) को मंजूरी दिए जाने के तुरंत बाद 27 सितंबर को राष्ट्रपति जो बाइडन को कोविड-19 की बूस्टर डोज लगाई गई थी. बाइडन के साथ रोम दौरे पर व्हाइट हाउस की उप प्रेस सचिव केरिन जीन पियरे गई हैं. साकी ने कहा है कि रिपोर्ट निगेटिव आने और 10 दिन के क्वारंटीन के बाद वह काम पर लौटेंगी.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved