img-fluid

व्हाइट हाउस के चिकित्सक का खुलासा, राष्ट्रपति बाइडन के सीने से हटाए गए घाव में थे कैंसर सेल’

March 04, 2023

वॉशिंगटन (Washington)। अमेरिका (America) के राष्ट्रपति जो बाइडन (President Joe Biden) के स्वास्थ्य को लेकर व्हाइट हाउस (White House) के डॉक्टर ने बड़ा खुलासा किया है। व्हाइट हाउस के चिकित्सक डॉ. केविन ओ’कॉनर (Dr. Kevin O’Connor) ने शुक्रवार को कहा कि पिछले महीने राष्ट्रपति जो बाइडन के सीने से हटाए गए घाव (debridement) में कैंसर का ‘बेसल सेल’ (Cancer’s ‘basal cell’) था। ओ’कॉनर ने कहा, जैसी उम्मीद की जा रही थी, बायोप्सी ने पुष्टि की कि छोटा घाव बेसल सेल कार्सिनोमा था। उन्होंने कहा कि सभी कैंसर कोशिकाओं को सफलतापूर्वक हटा दिया गया है। अब उन्हें किसी इलाज की जरूरत नहीं है।


ओ’कॉनर ने बताया कि घाव में बेसल सेल, मेलेनोमा या स्क्वैमस सेल कार्सिनोमा जैसे कुछ गंभीर त्वचा कैंसर की तरह ‘फैलने’ वाले या मेटास्टेसाइज (metastasize) नहीं होते हैं। हालांकि, बेसल सेल में आकार में बढ़ने की क्षमता होती है, इसलिए उन्हें सर्जरी के जरिए हटाने की जरूरत होती है, वरना समस्या गंभीर भी हो सकती है। ओ’कॉनर ने कहा कि बायोप्सी की जगह अच्छी तरह से ठीक हो गई है। राष्ट्रपति बाइडन अपनी व्यापक स्वास्थ्य सेवा के हिस्से के रूप में त्वचा संबंधी निगरानी जारी रखेंगे।

बाइडन की कई बार हो चुकी है त्वचा कैंसर सर्जरी
अधिक उम्र के बारे में सवालों के बीच, बाइडन ने 16 फरवरी को वाल्टर रीड नेशनल मिलिट्री मेडिकल सेंटर में राष्ट्रपति के रूप में दूसरी स्वास्थ्य जांच कराई थी। चर्चा थी कि क्या वह दूसरे कार्यकाल के लिए रेस में उतरने पर विचार कर रहे हैं। बाइडन 80 साल के हैं और अमेरिका के सबसे अधिक उम्रदराज राष्ट्रपति हैं। ओ’कॉनर ने बाइडन की मेडिकल जांच के बाद कहा था कि वह ड्यूटी के लिए फिट हैं और अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करने में सक्षम हैं। बता दें, राष्ट्रपति बनने से पहले भी बाइडन की कई बार त्वचा कैंसर की सर्जरी हुई थी।

Share:

गाम्बिया में हुई बच्चों की मौत के लिए CDC ने भारत में बने कफ सिरप को बताया जिम्मेदार

Sat Mar 4 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi)। अमेरिका (America) के सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (Center for Disease Control and Prevention- CDC) और गाम्बिया के स्वास्थ्य प्राधिकार (Gambian health authorities) ने गाम्बिया में हुई बच्चों की मौत (children died in gambia) के लिए भारत में बने कफ सिरप (made in india cough syrup) को जिम्मेदार ठहराया है। […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved