• img-fluid

    White House का दावाः उत्तर कोरिया ने रूस को भेजे 1000 कंटेनरों में हथियार और गोला-बारूद

  • October 14, 2023

    वाशिंगटन (Washington)। यूक्रेन और रूस (Russia-Ukraine War) के बीच संघर्ष जारी है। इस बीच व्हाइट हाउस (White House) ने बड़ा दावा किया है। व्हाइट हाउस का कहना है कि उत्तर कोरिया (North Korea) ने रूस (Russia ) को 1000 से अधिक कंटेनर सैन्य उपकरण और युद्ध सामाग्री (More than 1000 containers of military equipment and war material) पहुंचाई है। हाल ही में उत्तर कोरिया के तानाशाह राष्ट्रपति किम जोंग उन (Dictator President Kim Jong Un) रूस यात्रा पर गए थे। संभावना है कि इस दौरान दोनों देशों के बीच योजना पर चर्चा की गई होगी।

    नाजिन बंदरगाह से रूस भेजे गए कंटेनर
    व्हाइट हाउस के राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने कहा कि अमेरिका का मानना है कि उत्तर कोरिया के परमाणु कार्यक्रम को बढ़ावा देने के किम जोंग उन हथियारों के बदले रूसी हथियार प्रोद्योगिकियों की मांग कर रहा है। व्हाइट हाउस ने बताया कि सात सितंबर को युद्ध सामाग्री और हथियारों से भरे कंटेनरों को उत्तर कोरिया के नाजिन बंदरगाह पर जहाज में लादा गया, जो एक अक्तूबर को रूस के डुने बंदरगाह पर पहुंचे। जहाजों पर रूसी झंडा फहर रहा था। इसके बाद कंटेनरों को दक्षिण-पश्चिमी रूस तक पहुंचाने के लिए ट्रेन की मदद ली गई। अमेरिका ने इसकी फोटो भी जारी की है।


    अमेरिका ने लगाए थे आरोप
    इससे पहले अमेरिका ने आरोप लगाया था कि उत्तर कोरिया अपने सहयोगी देश रूस को गोले-बारूद, तोपखाने के और रॉकेट उपलब्ध करा रहा है। अमेरिकी अधिकारियों ने जानकारी दी थी कि पुतिन और किम जोंग जल्द ही हथियार सौदे पर पूर्वी रूसी शहर व्लादिवोस्तोक में मुलाकात करने वाले हैं। उत्तर कोरिया भी इस डील को लेकर उत्सुक है। यही वजह है कि उत्तर कोरियाई तानाशाह किम जोंग उन, जो आमतौर पर देश से बाहर नहीं जाते हैं, वह रूस के दौरे पर गए थे।

    अमेरिका ने दी थी चेतावनी
    अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने उस वक्त कहा था कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन के बीच रूस में बैठक के बारे में सवालों के जवाब में चेतावनी जारी की थी। उन्होंने कहा था कि उत्तर कोरिया और रूस के बीच हथियारों की बिक्री में दलाली करने वाली संस्थाओं पर प्रतिबंध लगाने के लिए हमने पहले ही कई कार्रवाई की है। अगर जरूरी हुआ तो हम आगे भी अतिरिक्त कार्रवाई करने में संकोच नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि यह परेशान करने वाली बात है कि रूस और उत्तर कोरिया सहयोग बढ़ाने पर चर्चा कर रहे हैं, जो संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों का उल्लंघन कर सकता है।

    Share:

    अल्टीमेटम खत्म, इजराइल की सेना ने गाजापट्टी पर जमीनी हमला करने के लिए तैयार

    Sat Oct 14 , 2023
    नई दिल्‍ली (New Dehli) । इजरायल-हमास (Israel-Hamas)के बीच युद्ध की स्थिति गहराती (deepening)जा रही है। इजरायल, जो अभी तक गाजा पर सिर्फ एयर स्ट्राइक (air strike)कर रहा था, उसने अब जमीन (land)के रास्ते हमले की पूरी तैयारी कर ली है। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने अपनी एक रिपोर्ट में वहां के स्वास्थ्य मंत्रालय के हवाले से […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved