• img-fluid

    एंटीऑक्‍सीडेंट्स का है पावर हाउस है White Honey, जानिए इसके फायदे

  • July 31, 2021

    नई दिल्ली। अब तक हम ब्राउन रंग (brown color) के शहद (Honey) के बारे में सुनते आए हैं लेकिन आज हम आपको एक खास शहद के बारे में बताने जा रहे हैं. जी हां, ये है सफेद शहद (White Honey). हल्‍के सफेद रंग (White color) के इस शहद को रॉ (Row) हनी के रूप में जाना जाता है.


    हेल्‍थलाइन के मुताबिक, इसका प्रयोग कई दवाओं और बेहतर सेहत के लिए किया जाता है. यह एक खास तरह का हनी है जिसे अल्फाल्फा, फायरवेड और सफेद तिपतिया के फूलों से बना होता है. इस हनी का टेक्‍सचर क्रीमी होता है जिसे आसानी से स्‍प्रेड किया जा सकता है. तो आइए जानते हैं कि सफेद हनी (White Honey) के क्‍या क्‍या फायदे हैं.

    1.एंटीऑक्‍सीडेंट से है भरपूर
    सफेद शहद को एंटीऑक्‍सीडेंट्स का पावर हाउस कहा जाता है. इसमें विटामिन ए और बी, कैल्शियम, पोटेशियम, मैग्नीशियम, फास्फोरस और जस्ता जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं. जबकि फ्लेवोनोइड्स और फेनोलिक नामक यौगिक होते हैं जो एंटीऑक्‍सीडेंट्स गुणों से भरपूर होते हैं. इसके सेवन से बढ़ती उम्र के प्रभाव को कम किया जा सकता है और हार्ट को भी हेल्‍दी रखा जा सकता है.

    2.खांसी में आराम
    इसका प्रयोग खांसी की समस्या को ठीक करने के लिए भी किया जाता है. आप पानी उबालकर इसमें एक चम्‍मच नींबू और सफेद शहद डालकर पिएं तो आपकी खांसी में बहुत आराम मिलेगा.

    3.पाचन को करे ठीक
    अगर आपके पेट में छाले, अल्सर आदि की समस्या है तो व्हाइट हनी काफी फायदेमंद साबित होता है. इसके अलावा ये पाचन तंत्र को भी दुरुस्त करने का काम करता है. आप रोजाना एक चम्मच सफेद शहद सुबह सुबह खाली पेट खाएं तो इसका प्रभाव जरूरत दिखेगा.

    4.मुंह के छालों में आराम
    यदि मुंह में छाले हो जाएं तो सफेद शहद का सेवन करें. इसके सेवन से मुंह के अल्‍सर और छालों में आराम मिलता है. इसे आप डायरेक्‍ट प्रभावित हिस्‍से पर लगाएं.

    5.एनमिया को करे दूर
    यदि इस शहद को रोजाना गुनगुने पानी में मिलाकर लिया जाए तो शरीर में हीमोग्लोबिन की मात्रा तेजी से बढ़ती है. इसके सेवन से महिलाओं का एनीमिया जैसी समस्या से बचाव होता है. (Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारियों पर आधारित हैं.)

    Share:

    शिल्पा शेट्टी मानहानि मुकदमे पर मीडिया को 'चुप' कराने से बॉम्बे हाईकोर्ट का इनकार

    Sat Jul 31 , 2021
      मुंबई। बॉम्बे हाईकोर्ट (Bombay high court) ने बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) द्वारा दायर मानहानि के मुकदमे पर मीडिया (Media) या सोशल मीडिया (Social Media) को ‘चुप’ कराने से इनकार कर दिया है. हालांकि, शेट्टी द्वारा मानहानि करने वाले पाए गए कुछ वीडियो को मुकदमा दायर किए जाने के बाद हटा दिया गया. […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved