• img-fluid

    Black Fungus से ज्‍यादा खतरनाक है White Fungus? आप भी जरूर जान लें लक्षण व बचाव

  • May 21, 2021

    देश पहले ही कोरोना की दूसरी लहर (Covid-19 Second Wave in India) ने जूझ रहा है तो उसके बाद ब्लैक फंगस (Black Fungus or Mucormycosis) ने लोगों की हालत खराब कर दी। इतना ही नहीं, ब्लैक फंगस के बाद व्हाइट फंगस के मामले भी पटना में देखने को मिले। एक्सपर्ट के मुताबिक व्हाइट फंगस (White Fungus), ब्लैक फंगस से ज्यादा खतरनाक है। लेकिन ऐसा क्यों है और इसके लक्षण, कारण और इलाज क्या हैं? आइए आगे जानते हैं।

    कोविड-19 मरीजों को क्यों हो रहा है व्हाइट फंगस (White Fungus and Covid-19)?
    कोविड-19 और व्हाइट फंगस का सबसे बड़ा और आम रिश्ता यह है कि इस फंगल इंफेक्शन के फेफड़ों तक पहुंचने के बाद दिखने वाले लक्षण बिल्कुल कोरोना (Corona) के लक्षणों से मेल खाते हैं। मरीज कोविड-19 टेस्ट (Covid-19 test) करवाते रहते हैं, लेकिन रिजल्ट नेगेटिव आने के साथ लक्षण बने रहते हैं। यह फंगल संक्रमण भी कमजोर इम्यून सिस्टम (Immune system) वाले लोगों को शिकार बनाता है। चूंकि, कोरोनावायरस पहले ही शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर कर देता है, इसलिए व्हाइट फंगस के लिए मरीज को अपना शिकार बनाना आसान हो जाता है। एचआरसीटी के माध्यम से व्हाइट फंगस के कारण भी फेफड़ों में कोरोना जैसे पैच दिखाई दे सकते हैं।

    अभी तक व्हाइट फंगस (White Fungus) के फैलने के पीछे का सटीक कारण मालूम नहीं हो पाया है। लेकिन कई एक्सपर्ट्स ने कोरोना पेशेंट्स के शरीर में इस संक्रमण के पहुंचने की आशंका ऑक्सीजन सिलेंडर के जरिए बताई है। उनके मुताबिक, गंदे-मैले ऑक्सीजन सिलेंडर या ऑक्सीजन सिलेंडर से जुड़े ह्यूमिडिफायर में नल का पानी इस्तेमाल करने से व्हाइट फंगस इंफेक्शन हो सकता है। इसके साथ ही, स्टेरॉयड का अधिक इस्तेमाल भी एक वजह हो सकती है।



    Black Fungus और White Fungus में ज्‍यादा कौन खतरनाक ?
    White Fungus भी ब्लैक फंगस की तरह शरीर के कई भागों जैसे फेफड़े, त्वचा, दिमाग आदि पर हमला करता है। लेकिन जो कारण इसे ब्लैक फंगस यानी म्यूकॉरमायकोसिस से ज्यादा खतरनाक बनाता है, वो है शरीर में इसके फैलने की तीव्रता और गंभीरता। यह ब्लैक फंगस (Black Fungus) के मुकाबले ज्यादा तेजी से फेफड़ों व शरीर के अन्य महत्वपूर्ण अंगों जैसे दिमाग, पाचन तंत्र, किडनी, नाखून व गुप्तांगों तक फैलता है और गंभीर क्षति पहुंचाता है। कोविड-19 के मरीजों के फेफड़े पहले से ही कमजोर होते हैं और फिर इस संक्रमण के तेज और गंभीर हमले को झेल नहीं पाते। व्हाइट फंगस (White Fungus) के खतरनाक होने के पीछे अभी तक यही वजह दिखाई देती है।

    व्हाइट फंगस और इसके लक्षण (White Fungus Symptoms)
    देश में White Fungus के शुरुआती मामले को एस्परगिलस और कैंडिडा फंगल इंफेक्शन (Aspergillus and Candida) का मिला-जुला रूप माना जा रहा है। यह दोनों ही फंगल इंफेक्शन हैं। जहां कैंडिडा मुख्य रूप से त्वचा के किसी भी भाग पर हो सकता है, वहीं एस्परगिलस एक एलर्जी है, जो त्वचा से लेकर फेफड़े, दिमाग, किडनी आदि को नुकसान पहुंचा सकती है। व्हाइट फंगस में एस्परगिलस का रूप ज्यादा खतरनाक साबित हो सकता है।

    वातावरण, मिट्टी, पेड़-पौधे में आमतौर पर मिलने वाले सूक्ष्मजीवों के सांस द्वारा शरीर में जाने पर एस्परगिलस इंफेक्शन हो सकता है। अमूमन हमारा शरीर इस प्रकार के इंफेक्शन से लड़ने में सक्षम होता है। मगर कोरोना, एचआईवी-एड्स, मधुमेह, अस्थमा जैसी किसी बीमारी के कारण कमजोर हुआ इम्यून सिस्टम ढंग से लड़ नहीं पाता। इसके बाद शरीर में निम्नलिखित लक्षण दिख सकते हैं।

    बुखार
    कमजोरी
    खांसी में खून के थक्के
    सांस फूलना
    वजन घटना
    जोड़ों में दर्द
    नाक से खून आना
    त्वचा पर निशान, आदि

    जांच कैसे की जाती है?
    व्हाइट फंगस की जांच के लिए डॉक्टर निम्न टेस्ट का सुझाव दे सकता है। जैसे
    चेस्ट एक्सरे
    ब्लड टेस्ट
    सीटी स्कैन, आदि

    व्हाइट फंगस का इलाज व बचाव
    White Fungus के इलाज के लिए डॉक्टर एंटीफंगल मेडिसिन इस्तेमाल कर सकते हैं। आमतौर पर, एस्परगिलस के इलाज के लिए एंफोटेरिसिन-बी, वोरीकोनाजोल आदि ड्रग्स का इस्तेमाल किया जा सकता है। वहीं, व्हाइट फंगस का एकदम पुख्ता बचाव नहीं किया जा सकता, लेकिन फिर भी कुछ हद तक एहतियात बरती जा सकती है। जैसे-

    धूल-मिट्टी या गंदगी वाली जगह पर न जाना
    मास्क का प्रयोग करना
    इम्यून सिस्टम को मजबूत करने वाले खाद्य पदार्थ खाना
    योगा व एक्सरसाइज

    नोट- उपरोक्‍त दी गई जानकारी व सुझाव सामान्‍य सूचना उद्देश्‍य के लिए है इन्‍हें किसी चिकित्‍सक के रूप में न समझें। हम इसकी सत्‍यता की जांच का दावा नही करतें कोई भी सवाल या परेशानी हो तो विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें ।

    Share:

    भारतीय महिला क्रिकेट टीम के पूर्व कोच रमन की सलाह, सीमित ओवरों की सीरीज पर ध्यान दें

    Fri May 21 , 2021
      नई दिल्ली। भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian women’s cricket team) के पूर्व कोच डब्ल्यूवी रमन (Indian Women Cricket Team Coach WV Raman) ने कहा है कि ऑस्ट्रेलिया (Austrelia) के खिलाफ सितंबर-अक्टूबर में होने वाले अपने पहले डे-नाइट टेस्ट (Day night test) से पहले अभ्यास मैच के अभाव में भारतीय टीम को गुलाबी गेंद (Pink […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved