img-fluid

चोरी करते वक्त चोर को लगी जोर की भूख, फिर वहीं बनाने लगा खिचड़ी; तभी पुलिस आई और फिर…

January 12, 2022

डेस्क: एक अजीबोगरीब लेकिन मजेदार घटना में सामने आई है. एक चोर कीमती सामान चोरी करने के लिए एक घर में घुस गया, लेकिन चोरी के बीच उसे जमकर भूख लग गई और वह खिचड़ी पकाने के लिए रुक गया. हैरान कर देने वाली घटना बीते सोमवार रात असम के गुवाहाटी से सामने आई.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, चोर गुवाहाटी के हेंगराबाड़ी इलाके में एक घर में घुस गया, जबकि घर के मालिक बाहर थे. हालांकि, कुछ मिनट बाद ही किचन से आवाजें आने लगीं जिससे पड़ोसियों को भनक लग गई. यह जानते हुए कि मालिक घर पर नहीं हैं, उन्होंने चोर को पकड़ लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया.


चोरी के वक्त भूख लगने पर बनाने लगा खिचड़ी
असम पुलिस ने मंगलवार को इस घटना की डिटेल्स शेयर करने के लिए ट्विटर पर खुलासा किया कि चोर को गुवाहाटी में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. असम पुलिस ने एक ट्वीट में लिखा, ‘अनाज चोरी का चौंकाने वाला मामला! कई स्वास्थ्य लाभ के बावजूद, चोरी की कोशिश के दौरान खिचड़ी पकाना आपके स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है. चोर को गिरफ्तार कर लिया गया है और गुवाहाटी पुलिस (@GuwahatiPol) उसे कुछ गर्म खाना परोस रही है.’

ट्वीट देखने के बाद लोगों ने जमकर बनाया मजाक
सोशल मीडिया पर यह ट्वीट जमकर वायरल हो रहा है. यूजर्स ने जब इस ट्वीट को देखा तो जमकर मजाक बनाया. कुछ ने असम पुलिस (Assam Police) के मजाकिया ट्वीट की भी तारीफ की. एक यूजर ने लिखा, ‘हा हा हा…अच्छा. मुझे लगता है कि सुबह से ही वह प्लानिंग और एक्जक्यूशन की स्थिति में था और इसलिए वह भोजन करना भूल गया.’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘जो कोई भी आपके पेज को संभाल रहा है, वह बहुत ही मजाकिया है और सही रास्ते पर है. शुभकामनाएं.’

Share:

BSNL ने चोरी-छिपे लॉन्च किए 4 सबसे सस्ते Plans, Benefits जान तुरंत करा लेंगे रिचार्ज

Wed Jan 12 , 2022
नई दिल्ली: भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने भारत में चार नए बजट प्रीपेड प्लान लॉन्च किए हैं. टेल्को ने 200 रुपये के तहत तीन प्रीपेड प्लान और 347 रुपये में एक प्रीपेड प्लान पेश किया है, लेकिन मिडियम टर्न वैलिडिटी के साथ. 200 रुपये के तहत पेश किए गए सभी नए प्लान 28 दिनों […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved