• img-fluid

    क्रिकेट खेलते समय झाड़ियों में गई गेंद, निकालते समय हुआ विस्फोट; एक बच्चे की मौत समेत 2 घायल

    May 08, 2024

    हुगली: पश्चिम बंगाल में हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है. पश्चिम बंगाल के हुगली में आज एक बम धमाका हुआ. इस धमाके में एक बच्चे की मौत हो गई है. धमाका उस जगह हुआ जहां कुछ बच्चे खेल रहे थे. इस हादसे में दो लोग बुरी तरह घायल भी हुए हैं. दोनों घायलों को गंभीर हालत में इमामबाड़ा अस्पताल में इलाज चल रहा है. घटना पांडुआ के तिन्ना नेताजी पल्ली कॉलोनी में घटी है.

    सूत्रों के मुताबिक, मृतक का नाम राज विश्वास है. राज का घर पूर्वी बर्दवान में है. पांडुआ में उसके चाचा का घर है. गर्मी की छुट्टियों में वह अपने चाचा के घर आया था. सोमवार सुबह वह पड़ोस के दो अन्य दोस्तों के साथ सड़क पर क्रिकेट खेल रहा था. खेल के दौरान गेंद तालाब के किनारे गिर जाती है. तालाब के किनारे कूड़े के बीच एक बाल्टी रखी हुई थी. छोटे लड़कों ने गेंद उठाते समय अनजाने में ही अपना हाथ बाल्टी में डाल दिया.


    बच्चे ने जैसे ही बाल्टी में हाथ डाला एक जोरदार आवाज से पूरा इलाका हिल गया. वहां एक जोरदार विस्फोट हुआ. बच्चा नीचे गिर गया. अपने दोस्त को उस हालत में देख बाकी दोनों भी आगे आ गए. विस्फोट के प्रभाव से वह दोनों भी गंभीर रूप से घायल हो गए. चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोग दौड़ पड़े. आनन-फानन में उन्हें बचाकर इमामबाड़ा अस्पताल ले जाया गया तो डॉक्टरों ने एक को मृत घोषित कर दिया. बाकी दोनों का गंभीर हालत में वहां इलाज चल रहा है.

    वहीं इस बम धमाके को लेकर बीजेपी नेता लॉकेट चटर्जी ने टीएमसी पर हमला बोला है और कहा है कि यह धमाका सत्ताधारी पार्टी द्वारा डराने के लिए किया गया है. उन्होंने दावा किया कि यह पांडुआ में वरिष्ठ टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी के कार्यक्रमसे पहले पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ पार्टी की तरफ से डर फैलाने की राजनीति है. टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव और पार्टी में नंबर दो माने जाने वाले अभिषेक बनर्जी एक दिन बाद यहां सार्वजनिक रैली करेंगे.

    Share:

    इंदौर में वोटिंग से पहले कांग्रेस का मेगा अभियान! NOTA के समर्थन में लगाए जाएंगे 2 लाख स्टीकर्स

    Wed May 8 , 2024
    इंदौर: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर (Indore) में कांग्रेस (Congress) के बैनर तले ‘लोकतंत्र बचाओ समिति’ (‘Save Democracy Committee’) द्वारा आज बुधवार को नोटा (NOTA) जनजागरण अभियान चलाया गया. यशवंत रोड चौराहा सहित अन्य चौराहों पर गाड़ियों और बसों पर नोटा के स्टिकर लगाए जिस पर “मेरा वोट नोटा को” (Mera Vote Nota Ko) […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved